चम्पावत पालिका में गड़बड़ी के आरोपों की जांच पूरी, डीएम को भेजी रिपोर्ट
चम्पावत। नगर पालिका में दो करोड़ रुपये से अधिक की लागत से चल रहे दस निर्माण कार्यों में अनियमितता के आरोपों की जांच पूरी हो गई है। तीन सदस्यीय जांच समिति के अध्यक्ष एसडीएम सौरभ असवाल ने बताया कि जांच रिपोर्ट जिलाधिकारी कार्यालय को भेज दी गई है। भाजपा नेता और पूर्व नामित सभासद सूरज प्रहरी ने पालिका की ओर से कराए जा रहे कार्यों की गुणवत्ता पर सवाल उठाने के साथ निविदा प्रक्रिया में नियमावली के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए दो अक्तूबर से आंदोलन की धमकी दी थी। इस चेतावनी के मद्देनजर डीएम नवनीत पांडे ने पहली अक्तूबर को तीन सदस्यीय जांच समिति बनाकर जांच के आदेश दिए थे। जांच रिपोर्ट अभी सार्वजनिक नहीं हुई है, लेकिन सूत्र बताते हैं कि कई कार्यों में खामियां पाई गई हैं। निविदा प्रक्रिया के उल्लंघन के अलावा कई कार्यों की गुणवत्ता में कमी के अलावा निर्माण स्थल भी तय जगह से बदलने की बात सामने आई है। डीएम नवनीत पांडे ने कहा कि जांच रिपोर्ट का अध्ययन कर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।