चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

चम्पावत : जिला पंचायत की बैठक में विभिन्न विषयों पर हुई चर्चा, सदस्यों ने उठाईं क्षेत्र की समस्याएं

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। जिला पंचायत चंपावत की बोर्ड बैठक मंगलवार को जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति राय की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभागार में संपन्न हुई। बैठक में सर्वप्रथम गत बैठक में विभिन्न सदस्यों द्वारा रखे गए विभिन्न प्रकरणों व समस्याओं आदि के संबंध में विभाग द्वारा की गई कार्यवाही के संबंध में संबंधित विभागों से जानकारी ली गई। तत्पश्चात आज की बैठक में विभागवार समीक्षा करते हुए सदस्यों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र से संबंधित विभिन्न समस्याओं/ विषयों को सदन में रखा गया। जिस संबंध में अध्यक्ष द्वारा उनके तत्काल निस्तारण व कार्रवाई के संबंध में संबंधित विभागों को निर्देश दिए गए।

बैठक में जल जीवन मिशन के अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में कराए गए व किये जा रहे कार्यों के संबंध में विभिन्न सदस्यों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र की समस्याएं रखी गईं। जिसमें जनकांडे के लड़ीधुरा में जल जीवन मिशन अंतर्गत विगत वर्ष के कार्य पूर्ण न होने की समस्या और उस वजह से स्थानीय लोगों को पेयजल की किल्लत होने के संबंध में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि द्वारा रखी गई। जिस पर अधिशासी अभियंता जल संस्थान द्वारा अवगत कराया गया की जनकांडे के अतिरिक्त जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जल जीवन मिशन के अंतर्गत योजनाओं के कार्य गतिमान है, इन सभी योजनाओं में महा दिसंबर 2024 तक कार्य पूर्ण हो जाएगा। इसके अतिरिक्त बैठक में जिले के बनबसा सहित विभिन्न क्षेत्रों में जल जीवन मिशन के अंतर्गत सड़क को बीचों-बीच से काटकर पेयजल लाइन डालने, जिसमें क्षतिग्रस्त सड़क की मरम्मत तक न किए जाने की शिकायत भी विभिन्न सदस्यों द्वारा रखी गई। जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि संबंध में डीडब्ल्यूएसएम की बैठक में इन प्रकरणों को रखा जाएगा तथा शीघ्र ऐसे क्षतिग्रस्त सड़क मार्ग की मरम्मत का कार्य कराया जाएगा।

बैठक में बनबसा क्षेत्र में ग्रामीण सड़कों के सुधारीकरण, तपनीपाल क्षेत्र में सड़क मार्ग में जल भराव की समस्या सहित जिले के विभिन्न ग्रामीण सड़क मार्गों में वर्षात में आए मलवे को हटाए जाने व झाड़ी काटन की समस्या संबंधित क्षेत्र से आए सदस्यों द्वारा सदन में रखी गई। इस संबंध में सड़क निर्माण विभाग, पीडब्ल्यूडी तथा पीएमजीएसवाई के अधिकारियों को तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए गए। इसके अतिरिक्त मोराड़ी में सिरसा नदी में पैदल पुल का निर्माण कराये जाने, बनबसा स्टेडियम को जाने वाली सड़क का चौड़ीकरण कराये जाने की मांग क्षेत्रीय सदस्य जिला पंचायत द्वारा रखी गई। इस संबंध में अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग चम्पावत को निर्देशित किया गया।

बैठक में विभिन्न सदस्य द्वारा जीआईसी तथा प्राथमिक विद्यालय में अध्यापकों की तैनाती की मांग संबंध में रखी गई। इस संबंध में मुख्य शिक्षा अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया की विभिन्न विद्यालय में अध्यापकों की तैनाती के संबंध में कार्यवाही गतिमान है। शीघ्र ही अध्यापकों की तैनाती की जाएगी। बैठक में विभिन्न विभागों की समीक्षा करते हुए अनेक समस्याएं सदन में जिला पंचायत सदस्यों द्वारा रखी गई। जिसके त्वरित निस्तारण हेतु संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए। बोर्ड बैठक में विभिन्न प्रस्तावों को भी सदन में रखा गया।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी/ प्रभारी अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत संजय कुमार सिंह, विभिन्न सदस्य जिला पंचायत, विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक का संचालन जिला पंचायत के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी विजय उप्रेती द्वारा किया गया।

Ad