टनकपुर

ग्राम सभा छीनीगोठ में सिंचाई गूल क्षतिग्रस्त, काश्तकार परेशान

Ad
ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। सिंचाई गूल क्षतिग्रस्त होने से छीनीगोठ ग्राम पंचायत के आधा दर्जन काश्तकार सिंचाई सुविधा से वंचित हैं, लेकिन शिकायत के बाद भी सिंचाई विभाग काश्तकारों की परेशानी दूर नहीं कर रहा है। सोमवार को परेशान काश्तकारों ने तहसील में एसडीएम सुंदर सिंह को ज्ञापन सौंपा।

Ad

काश्तकार रमेश चंद्र, पार्वती देवी, लक्ष्मी दत्त भट्ट, हरीश जोशी, जानकी, भावना तिवारी, कैलाश अधिकारी, हरीश जोशी आदि ने एसडीएम को ज्ञापन सौंप कर कहा कि क्षतिग्रस्त सिंचाई गूल की मरम्मत नहीं होने से उनके खेत सूख रहे हैं। विभाग ने आसपास के किसानों के खेतों तक पाइप लाइन बिछाई है, लेकिन उनके खेतों को छोड़ दिया गया है। विभाग के अधिकारी और ग्राम प्रधान से कई बार गूल ठीक करवाने का आग्रह किया गया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। एसडीएम ने काश्तकारों को शीघ्र सिंचाई व्यवस्था ठीक कराने का आश्वासन दिया है।

Ad