जनपद चम्पावतनवीनतम

कल से लगातार हो रही है बारिश, डीएम ने सभी विभागों को दिए अलर्ट में रहने के निर्देश, यातायात के लिए खुला है टनकपुर-चम्पावत एनएच

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। जिले में रात्रि से लगातार हो रही बारिश के मद्देनजर जिलाधिकारी नरेन्द्र सिंह भंडारी ने सभी विभागों को अलर्ट में रहते हुए किसी भी प्रकार की आपदा से निपटने हेतु सभी पूर्व तैयारी के साथ तैयार रहने के निर्देश दिए हैं। साथ ही उन्होंने सभी सड़क निर्माण एजेंसियों को मार्ग बन्द होने की स्थिति में उसे तत्काल खोले जाने का कार्य सुरक्षात्मक रूप से करने के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी ने ग्रामीण क्षेत्रों में तैनात राजस्व, ग्राम्य विकास तथा पंचायतीराज विभाग के कार्मिकों को भी अलर्ट रहते हुए जो भवन बारिश के कारण आपदा की दृष्टि से खतरे की जद में हैं या संवेदनशील हैं तत्काल उन भवनों में रह रहे लोगों को अंयत्र सुरक्षित स्थानों में शिफ्ट करने के निर्देश दिए हैं। जिला अधिकारी ने सभी ग्राम प्रधानों सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों से भी अपील की है कि वह भी अपने अपने क्षेत्र में किसी भी प्रकार की प्राकृतिक घटना पर तत्काल स्थानीय प्रशासन व आपदा कंट्रोल रूम को अवगत कराएं। अभी वर्तमान में 09 राष्ट्रीय राजमार्ग टनकपुर से चम्पावत यातायात हेतु खुला हुआ है। चम्पावत से घाट के मध्य बापरू निकट हवलदार होटल में मार्ग बंद हो गया था, जिसे जेसीबी मशीनों से तत्काल खोल दिया गया। जिलाधिकारी ने आम जनता से यह भी अपील की है कि वह सुरक्षा के दृष्टि से बारिश में किसी भी प्रकार की यात्रा से बचें।