लोहाघाट : अल्ट्रा मैराथन विजेताओं को आईटीबीपी के कमांडेंट ने किया सम्मानित
लोहाघाट/चम्पावत। यहां छमननियां चौड़ स्थित आईटीबीपी की 36वीं वाहिनी में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान आदि कैलाश में आयोजित अल्ट्रा मैराथन दौड़ में विजेता महिला हिमवीरों को सम्मानित किया गया।
शुक्रवार को आईटीबीपी के कमांडेंट संजय कुमार की अध्यक्षता में सम्मान समारोह आयोजित हुआ। कमांडेंट ने बताया कि राज्य की 25वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आदि कैलाश में 10 हजार से 14,500 फुट की ऊंचाई पर पहली बार अल्ट्रा मैराथन का आयोजन किया गया। इसमें वाहिनी के 14 पदाधिकारियों ने भाग लिया जिनमें दो अधिकारी और सात हिमवीर जवान और पांच महिला हिमवीर शामिल रहीं।

मैराथन में महिला वर्ग की पांच किमी दौड़ में जीडी बेबी कुमारी ने प्रथम, जीडी ममता टोपो ने तीसरा स्थान प्राप्त किया जबकि 10 किमी दौड़ में जीडी अंजनी दानू ने तीसरा और जीडी कामना ने चौथा स्थान प्राप्त किया। कमांडेंट ने सभी विजेताओं शुभकामनाएं दी।


