टनकपुरशिक्षा

अब स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व.पूर्णानन्द जोशी के नाम से जाना जाएगा टनकपुर का आईटीआई

Ad
ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अब स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय पूर्णानन्द जोशी के नाम से जाना जाएगा। शनिवार को भव्य समारोह के साथ नाम परिवर्तन की प्रक्रिया को पूरा किया गया। मुख्य अतिथि विधानसभा विधायक कैलाश गहतोड़ी ने नामांतरण पट्टिका का लोकार्पण किया। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी संगठन के जिलाध्यक्ष महेश चंद्र चौड़ाकोटी की अध्यक्षता एवं उजैर अंसारी के संचालन में हुए कार्यक्रम में क्षेत्र के तमाम लोग मौजूद रहे। उत्तराधिकारी संगठन के जिलाध्यक्ष महेश चंद्र चौड़ाकोटी ने आईटीआई के नाम को स्वतंत्रता सेनानी पूर्णानन्द जोशी के नाम पर किए जाने के लिए क्षेत्रीय विधायक और राज्य सरकार का आभार व्यक्त किया। इससे पहले नगर के वरिष्ठ नागरिक शंकर प्रजापति और स्वर्गीय पूर्णानन्द जोशी के पौत्र रूद्र जोशी द्वारा देश भक्ति गीत गाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
मालूम हो कि स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी संगठन व क्षेत्र के अन्य कई संगठन पिछले कई वर्षों से आईटीआई के नाम को स्वतंत्रता सेनानी पूर्णानन्द जोशी के नाम पर करने की मांग कर रहे थे। जिसके बाद 30 दिसम्बर को सरकार ने इस सम्बंध में शासनादेश जारी कर आईटीआई का नाम परिवर्तित करने के फैसले पर मुहर लगा दी। इस मौके पर मुख्य रूप से स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय पूर्णानन्द जोशी के पुत्र हरीश चंद्र जोशी, मोहन जोशी, शंकर जोशी, गणेश जोशी अपने पूरे परिवार के साथ शामिल हुए। इसके अलावा जिला पंचायत सदस्य किरन देवी, नामित सभासद कलावती कापड़ी, समाजसेवी जसवंत सिंह, हरित सेवा समिति के सदस्य कैलाश भट्ट, इंद्रेश लोहनी, आईटीआई के समस्त स्टाफ व क्षेत्र की जनता मौजूद रही।

Ad
Ad

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड