… जब नीच निशाचर पाप करें तब, नर हरि रूप प्रभु आप धरें
142 वें वर्ष में प्रवेश किया चम्पावत जिला मुख्यालय की रामलीला ने…
चम्पावत। जिला मुख्यालय के मल्ली हाट में नागनाथ मंदिर के पास होने वाली रामलीला का सोमवार की शाम को श्रीगणेश हुआ। यह रामलीला 142 वें वर्ष में प्रवेश कर चुकी है। पुरोहित पंकज पांडेय के मंत्रोच्चारण के बीच यजमान रामलीला समिति के कोषाध्यक्ष व व्यापार संघ अध्यक्ष विकास साह ने पूजा-पाठ कर रामलीला की शुरूआत की। पहले दिन की लीला में नटी-सूत्रधार संवाद मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहा। रावण द्वारा हिमालय पर्वत हिलाया जाना, नारद-रावण संवाद का अभिनय हुआ। पहले दिन मुख्य अतिथि पूर्व सभासद रोहित बिष्ट रहे। सूत्रधार के पात्र का अभिनय जगदीश पचौली, नटी व पार्वती बृजेश गोस्वामी, शिवजी कुलदीप मिश्रा, रावण का अभिनय दिनेश त्रिपाठी ने किया। इस मौके पर समिति अध्यक्ष भगवत शरण राय, मेकअप आर्टिस्ट अशोक वर्मा, सुधीर साह, मुक्तेश पचौली, भानू तड़ागी, सुदर्शन साह, नवीन वर्मा, रितेश राय आदि मौजूद रहे। संचालन हीराबल्लभ पल्साईं व अधिवक्ता गौरव पांडेय ने किया।