चम्पावत में कपड़े की दुकान और बैंक में घुसा सियार, बाजार में मची अफरा-तफरी

चम्पावत में शुक्रवार को एक सियार बीच बाजार पहले कपड़े की दुकान और उसके बाद बैंक के अंदर घुस गया। इससे बाजार में अफरा-तफरी मच गई। कड़ी मशक्कत के बाद वन विभाग की टीम ने सियार को पिंजरे में कैद किया। बाद में सियार को जंगल में छोड़ दिया। शुक्रवार अपरान्ह करीब सवा बारह बजे खेतीखान तिराहे के समीप कपड़े की दुकान में एक सियार घुस गया। दुकान स्वामी छत्तर सिंह कठायत ने बताया कि सियार शांत बाजार की तरफ से बेहद तेजी से आया और दुकान में दाखिल हो गया। इससे दुकान में बैठे लोगों में अफरा तफरी मच गई। उन्होंने बताया कि सियार दुकान में रखे काउंटर के अंदर दुबक गया। काफी प्रयास करने के बाद भी सियार दुकान से बाहर नहीं निकला। इसके बाद दुकान स्वामी ने वन विभाग के अधिकारियों को सूचना दी। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने सियार को पिंजरे में कैद करने की कोशिश की। इसी दौरान सियार दुकान से निकल कर सामने स्थित अल्मोड़ा अर्बन बैंक के अंदर घुस गया। कड़ी मशक्कत के बाद वन विभाग की टीम ने सियार को बैंक से पिंजरे में कैद किया। बाद में टीम ने सियार को जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया। इस पूरे घटनाक्रम के दौरान करीब डेढ़ घंटे तक खेतीखान तिराहे पर अफरा तफरी का माहौल रहा।

