जनपद चम्पावतशिक्षा

राजकीय शिक्षक संघ चम्पावत के चुनाव में जगदीश जिलाध्यक्ष, अनिल उपाध्यक्ष व इंदुवर सचिव निर्वाचित हुए

ख़बर शेयर करें -

लोहाघाट। राजकीय शिक्षक संघ के द्विवार्षिक अधिवेशन के दूसरे दिन बुधवार को जिला कार्याकारिणी का चुनाव संपन्न हुआ। उत्कृष्ट विद्यालय राजकीय बालिका इंटर कॉलेज लोहाघाट में संपन्न हुए चुनाव में जगदीश अधिकारी जिलाध्यक्ष व इंदुवर जोशी सचिव निर्वाचित हुए। चुनाव में कुल 788 मतदाताओं में से 709 ने अपने मत का प्रयोग किया। बाराकोट से 141 में से 131, लोहाघाट से 192 में से 169, पाटी से 173 में से 151 व चम्पावत से 282 में से 258 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। अध्यक्ष पद पर जगदीश अधिकारी को 402 व रवि बगौटी 305 वोट मिले। इस तरह जगदीश अधिकारी 97 वोटों से विजयी हुए। वहीं सचिव पद पर सतीश जोशी को 331 व इंदुवर जोशी को 372 को मत मिले। इस तरह इंदुवर जोशी ने 41 वोटों से जीत दर्ज की। उपाध्यक्ष पद पर अनिल कुमार को 329, अर्जुन छतोला 219, लीलाम्बर बिष्ट को 41 व मनोज गडकोटी को 61 मत मिले। इस तरह अनिल कुमार ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी अर्जुन छतोला को 110 वोटों से पराजित किया। महिला उपाध्यक्ष बबीता सिंह, संगठन मंत्री भूपेश जोशी, संयुक्त मंत्री सुरेश प्रसाद व आय-व्यय निरीक्षक जीवन राय निर्विरोध निर्वाचित हुए। गौरतलब है कि जिलाध्यक्ष निर्वाचित हुए जगदीश अधिकारी तीन बार मंत्री पद पर निर्वाचित हुए थे। चुनाव प्रक्रिया गोपाल राम प्रधानाचार्य राजीव नवोदय विद्यालय लोहाघाट, उमेद सिंह बिष्ट प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज चम्पावत, रमेश राम प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज बाराकोट, घनश्याम भट्ट प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज दिगालीचौड़, महिप नारायण तिवारी प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज धौन, भूपेंद्र देव ‘ताऊ‘ प्रशासनिक अधिकारी, मुकेश जोशी, ललित जोशी एवं श्याम प्रथौली की देखरेख में संपन्न हुई। स्थल संयोजक दीपक सिंह अधिकारी एवं गोविंद सिंह मेहता ने शांतिपूर्वक अधिवेशन संपन्न कराने में सहयोग के लिए सभी शिक्षकों को बधाई दी। उत्तराखंड पर्वतीय कर्मचारी जब संगठन उत्तराखंड जनपद चम्पावत के अध्यक्ष नगेन्द्र कुमार जोशी ने सभी निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी है।

Ad