चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

चम्पावत में बिजली कटौती से व्यापारियों में गुस्सा, व्यवस्था में शीघ्र सुधार किए जाने की मांग

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। पिछले कुछ दिनों से नगर व आसपास के क्षेत्रों में हो रही अघोषित विद्युत कटौती से व्यापारियों व नागरिकों में खासा रोष है। विद्युत कटौती से जहां व्यापारियों को नुकसान उठाना पड़ रहा है, वहीं लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सुबह के वक्त होने वाली कटौती से बहुत ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

व्यापार मंडल के प्रतिनिधिमंडल ने आज शुक्रवार को उपखंड अधिकारी विद्युत पावर कॉरपोरेशन चम्पावत से मुलाकात कर लगातार हो रही बिजली कटौती से व्यापारियों को हो रही परेशानी से अवगत कराया। व्यापारियों का कहना है कि अचानक और लगातार हो रही बिजली कटौती से उनका व्यापार बुरी तरह प्रभावित हो रहा है।

विद्युत विभाग के अवर अभियंता ने व्यापारियों को आश्वस्त किया कि लोड ज्यादा होने के कारण जगह-जगह फ्यूज उड़ जाने से यह समस्या उत्पन्न हुई है। उन्होंने कहा कि विभाग इस समस्या के समाधान के लिए तेजी से काम कर रहा है और जल्द ही बिजली आपूर्ति सुचारू रूप से बहाल कर दी जाएगी। व्यापार मंडल के शिष्टमंडल में व्यापार संघ उपाध्यक्ष कमलदीप तिवारी, महामंत्री हरीश सक्टा, दिनेश जोशी और अमित कापड़ी आदि शामिल रहे।