जल पुलिस ने शारदा नदी में डूब रहे काशीपुर के युवक को बचाया


टनकपुर। शारदा नदी में डूब रहे काशीपुर के एक युवक को पुलिस को गोताखोरों ने सकुशल बचा लिया। उसे प्राथमिक उपचार के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। जानकारी के अनुसार काशीपुर निवासी 28 वर्षीय श्याम शर्मा पुत्र राजकुमार यहां एक विवाह समारोह में शामिल होने आया है। शुक्रवार को शारदा स्नान घाट के पास स्नान करते समय वह अचानक नदी के तेज बहाव में बहने व डूबने लगा। परिजनों व आसपास के लोगों द्वारा मदद की गुहार लगाने पर स्नान घाट में ड्यूटीरत जल पुलिस के जवानों ने तत्काल नदी के तेज बहाव से श्याम शर्मा को सकुशल बचाया। प्राथमिक उपचार के बाद परिजनो के सुपुर्द किया गया। पुलिस टीम में गोताखोर पुलिस कर्मी रविन्द्र कुमार, जल पुलिस के जवान दिनेश प्रसाद, आपदा मित्र किशोर कुमार शामिल रहे।



