सड़क किनारे घायल अवस्था में पड़ा मिला जल संस्थान कर्मी, बैंक कर्मी ने पहुंचाया अस्पताल, हायर सेंटर रेफर
टनकपुर। टनकपुर-चम्पावत नेशनल हाईवे पर एक बाइक सवार दुर्घटना का शिकार हो गया। गंभीर रूप से घायल पड़े व्यक्ति को चम्पावत से टनकपुर की ओर आ रहे एक बैंक कर्मी ने संयुक्त चिकित्सालय पहुंचाया। घायल व्यक्ति की पहचान जल संस्थान कर्मी के रूप में हुई है। सिर में गंभीर चोट के कारण उसे हायर सेंटर रेफर किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को देर शाम आइसीआसीआई बैंक चम्पावत के डिप्टी मैनेजर राकेश जोशी चम्पावत से टनकपुर को आ रहे थे। उन्होंने बताया कि सिंयाडी-सुखीढाग के बीच उन्हें सड़क पर एक बाइक सवार व्यक्ति घायल अवस्था में पड़ा दिखाई दिया। जिस पर उन्होंने घायल को निजी वाहन से संयुक्त चिकित्सालय पहुंचाया। चिकित्सकों के अनुसार घायल व्यक्ति के सिर पर गंभीर चोट है। प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। बताया गया कि घायल व्यक्ति बमनजौल (सूखीढांग) निवासी सुरेश जोशी (42) पुत्र केदार जोशी है। वह किसी को छोड़ने के लिए बाइक से सिन्याड़ी गया था। वह घायल कैसे हुआ इस बारे में स्पष्ट नहीं हो पाया है। बताया गया कि परिजनों ने उसे उपचार के लिए खटीमा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है।
