जनपद चम्पावतनवीनतम

चम्पावत : घटोत्कच मंदिर सौंदर्यीकरण के लिए एक करोड़ स्वीकृत

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। वित्तीय वर्ष 2023- 24 में जनपद चम्पावत के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा संस्कृति एवं धर्मस्य विभाग के तहत गई घोषणा के क्रियान्वयन के लिए वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति शासन से प्राप्त हो गई है। यह जानकारी देते हुए जिलाधिकारी नवनीत पांडे ने अवगत कराया की जनपद चम्पावत के विधानसभा क्षेत्र चम्पावत अंतर्गत मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणा घटोत्कच मंदिर परिसर में चाहरदीवारी, दो कक्षों का निर्माण कार्य एवं मंदिर का सौंदरीकरण किया जाएगा कि क्रियान्वयन/ पूर्ति हेतु कार्यदाई संस्थान ग्रामीण निर्माण विभाग को 100.00 लाख (एक करोड़) की धनराशि की प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति प्राप्त हो गई हैं। इसके साथी जिलाधिकारी ने बताया कि स्वीकृत धनराशि से मादा अनुसार गुणवत्ता पूर्ण कार्य किया जाएगा।

अब चम्पावत का ऐतिहासिक घटोत्कच मंदिर शीघ्र नए रंग रूप में नजर आएगा। कार्यदायी संस्था आरडब्ल्यूडी ने मंदिर सौंदर्यीकरण के लिए 1.89 करोड़ रुपये का प्रस्ताव टीएसी परीक्षण के बाद शासन में भेजा था। जिसके बाद शासन ने पहली किश्त के रूप में एक करोड़ रुपये स्वीकृत कर दिए हैं। योजना के तहत घटोत्कच मंदिर परिसर में चाहरदीवारी व दो कक्षों का निर्माण किया जाएगा। इसके अलावा पॉथवे और बैंचेज का निर्माण होगा। मंदिर में वर्टी फाइड फ्लोर टाईल बिछाई जाएंगी। मंदिर का सौंदर्यीकरण होने से यात्रियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। डीएम नवनीत पांडेय ने बताया कि मंदिर सौंदर्यीकरण के लिए एक करोड़ रुपये की स्वीकृति मिली है। उन्होंने बताया कि शीघ निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

Ad