लोहाघाट में पक्के अतिक्रमण पर गरजी प्रशासन की जेसीबी, ध्वस्त किया
लोहाघाट/चम्पावत। एसडीएम लोहाघाट नीतू डांगर के निर्देश पर तहसीलदार जगदीश सिंह नेगी के नेतृत्व में प्रशासन की टीम ने लोहाघाट-चम्पावत राष्ट्रीय राजमार्ग पर मायावती तिराहे पर बरसों पुराने पक्के अतिक्रमण को ढहा दिया। शुक्रवार सुबह अचानक प्रशासन की टीम भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची और मुख्यमंत्री घोषणा के तहत बन रही पार्किंग में बाधा बन रहे अतिक्रमण को दो जेसीबी की मदद से ध्वस्त कर दिया।
एसडीएम लोहाघाट नीतू डांगर ने बताया लोहाघाट के मायावती तिराहे के पास राष्ट्रीय राजमार्ग में सरकारी भूमि एक व्यक्ति के द्वारा लंबे समय से अवैध अतिक्रमण किया गया था। जिसे आज हटा दिया गया है। उन्होंने कहा नगर में सरकारी भूमि में अतिक्रमण को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अवैध अतिक्रमण पर तत्काल कार्यवाही की जाएगी।


वहीं अतिक्रमण कर बनाए गए भवन में किराए पर गैराज चलाने वाले गगन पुनेड़ा ने कहा प्रशासन के द्वारा न तो दुकान स्वामी को नोटिस दिया गया ना उन्हें कोई सूचना दी गई कहा प्रशासन के द्वारा उन्हें समान उठाने का मौका तक नहीं दिया गया कहा प्रशासन ने बिना सूचना के यह कार्रवाई की है जिससे उन्हें काफी नुकसान हुआ है। कहा प्रशासन ने कम से कम एक नोटिस तो देना चाहिए। अचानक अतिक्रमण पर हुई इस कार्रवाई से अतिक्रमण कारियो में हड़कंप मचा हुआ है। मालूम हो पूर्व में भी एसडीएम लोहाघाट के द्वारा अतिक्रमण पर कार्रवाई की जाती रही है। टीम में राजस्व निरीक्षक महेंद्र सिंह चोड़ीया, राजेंद्र गोस्वामी, छत्र सिंह बोरा, राजस्व उप निरीक्षक ऋषभ कुमार, अमित सीपाल, नीरज कुमार, विजय सिंह भंडारी, अनुज उप्रेती, रवि महर, हिमांशु बिष्ट, कुलदीप सिंह, प्रियंका पांडे, अंजलि, दीपा सामंत के साथ ही एनएच के कर्मचारी भी शामिल रहे।
