जनपद चम्पावतटनकपुरशिक्षा

टनकपुर में हुई छह विद्यालयों की प्रबंधन समितियों की संयुक्त बैठक, विधार्थियों के सापेक्ष अध्यापक नहीं होने पर जताया रोष

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। क्षेत्र के छह राजकीय विद्यालयों की विद्यालय प्रबंधन समितियों की संयुक्त बैठक का आयोजन किया गया। स्कूलों में समग्र शिक्षा योजना के तहत विद्यार्थियों के सापेक्ष पर्याप्त अध्यापक न होने पर खासा रोष जताया गया। आरोप लगाया गया कि शिक्षा विभाग बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है। बैठक में शीघ्र कार्यवाही करते हुए सभी विद्यालयों में पर्याप्त अध्यापकों की तैनाती किए जाने की मांग उठाई गई।
बैठक में सीआरसी समन्वयक डीडी जोशी ने बताया क्षेत्र के विद्यालयों में पहले से ही अध्यापकों की कमी थी, लेकिन लॉक डाउन के बाद से अधिकतर सरकारी स्कूलों में छात्र संख्या बढ़ी है। उससे और ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बताया इस बावत विभागीय अधिकारियों को कई बार सूचना प्रेषित की गई है और अधिक छात्र संख्या वाले स्कूलों में अन्य ऐसे स्कूलों जहां छात्रों की संख्या से ज्यादा शिक्षक हैं, उन्हें ऐसे स्कूलों में समायोजित करने की मांग की गई है।
बैठक में विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्षों व अभिभावकों ने अधिकारियों पर अनदेखी का आरोप लगाया। उनका कहना था कि जब शासन से साफ निर्देश हैं कि शिक्षकों का समायोजन कर पढ़ाई की व्यवस्था सही रखी जाए तो अधिकारी ऐसी पहल क्यों नहीं करते। कहा कि जिले में कई विद्यालयों में छात्र संख्या कम है, लेकिन वहां शिक्षक ज्यादा हैं। जबकि मैदानी क्षेत्र के कुछ विद्यालयों को छोड़कर छात्रों की संख्या से कई गुना कम शिक्षक तैनात हैं। इसके अलावा तमाम तरह की व्यवस्थाओं में शिक्षकों की ड्यूटी लगाई जाती है, जिससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होती है। विद्यालय में अध्यापक न होने से बच्चे पढ़ने के बजाए खेलते रहते हैं। अभिभावकों का कहना है कि संबंधित अधिकारियों से कई बार शिकायत की गई, लेकिन नतीजा सिफर ही रहा है। अभिभावकों ने प्रशासन व जनप्रतिनिधियों से विद्यालयों का निरीक्षण कर इस समस्या को दूर करने के प्रयास करने चाहिए। जिससे बच्चों का भविष्य सुरक्षित रह सके। अभिभावकों व प्रबंध समितियों का कहना था कि विद्यालयों में अन्य व्यवस्थाएं ठीक हैं। कुछ स्कूलों को छोड़ कर अन्य में संसाधन भी पर्याप्त हैं। बैठक में प्रबंधन समितियों के अध्यक्षों ने जिला प्लान की बैठकों में अनियमितता होने की बात कही। बैठक में एसएमसी अध्यक्षों सहित अभिभावकों को शिक्षा सहित अन्य विषयों के प्रति जागरूक किया गया। बैठक में एसएमसी की रेखा देवी, प्रीति, ललिता, इरशाद हुसैन, तानिया, राजेन्द्र कुमार, शिक्षिका पूनम धौनी, मोनिका, सचिव मनीषा जोशी, माधुरी देवी, मंजू रानी आदि मौजूद रहीं। उधर, प्राप्त जानकारी के अनुसार प्राथमिक विद्यालय टनकपुर में 2, वार्ड नंबर 1 विद्यालय में 4, वार्ड 10 में 5, मनिहारगोठ में 3, महात्मा गांधी में 5, महात्मा गांधी जूनियर स्कूल में 4 शिक्षकों की कमी है।

Ad