उत्तराखण्डनवीनतम

जोशीमठ : तुरंत खाली होगा डेंजर जोन, सीएम धामी ने दिए अस्थायी पुनर्वास केंद्र बनाने के निर्देश

ख़बर शेयर करें -

जोशीमठ में हो रहे भू-धंसाव को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज उच्चस्तरीय बैठक बुलाई। सीएम धामी ने आयुक्त गढ़वाल, सचिव आपदा प्रबंधन व जिलाधिकारी चमोली से ग्राउंड रिपोर्ट लेकर अतिशीघ्र सुरक्षित स्थान पर एक बड़ा अस्थायी पुनर्वास केंद्र बनाने व डेंजर जोन को तत्काल खाली करवाने के निर्देश दिए। साथ ही सेक्टर और जोनल वार योजना बनाने एवं अविलंब आपदा कंट्रोल रूम एक्टिवेट करने के भी निर्देश दिए। सीएम धामी ने कहा कि सरकार पूरी गहनता के साथ इस समस्या के निष्कर्ष के लिए काम कर रही है। नागरिकों की सुरक्षा व क्षेत्र में हो रही समस्या का समाधान हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। गौरतलब हो कि मुख्यमंत्री शनिवार को जोशीमठ ग्राउंड जीरो पर जाकर हालात का जायजा लेंगे।

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट किया है कि ….
आज सचिवालय में जोशीमठ में हो रहे भू-धसाव से संबंधित बैठक में आयुक्त गढ़वाल मण्डल, सचिव आपदा प्रबंधन एवं जिलाधिकारी चमोली से ग्राउंड रिपोर्ट लेकर अतिशीघ्र सुरक्षित स्थान पर एक बड़ा अस्थायी पुनर्वास केंद्र बनाने व डेंजर जोन को तत्काल खाली करवाने हेतु निर्देशित किया। साथ ही सेक्टर और जोनल वॉर योजना बनाने एवं अविलंब आपदा कंट्रोल रूम एक्टिवेट करने हेतु निर्देश दिए। सरकार पूरी गहनता के साथ इस समस्या के निष्कर्ष हेतु कार्य कर रही है। नागरिकों की सुरक्षा व क्षेत्र में हो रही समस्या का समाधान हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।