जनपद चम्पावतबनबसाराजनीति

उप चुनाव में मुख्यमंत्री पुष्कर धामी की प्रचंड जीत के लिए पूर्व विधायक कैलाश गहतोड़ी ने कसी कमर, बैठकों व सभाओं का दौर शुरू किया

ख़बर शेयर करें -
बनबसा के चंद फार्म में नुक्कड़ सभा करते पूर्व विधायक कैलाश गहतोड़ी।

बनबसा। चम्पावत विधानसभा में होने वाले उप चुनाव की तिथि भले ही अभी घोषित नहीं हुई है, लेकिन उप चुनाव में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की प्रचंड जीत के लिए पूर्व विधायक कैलाश गहतोड़ी ने कमर कस ली है। सीएम के लिए सीट छोड़ने के बाद से ही वह क्षेत्र में लगातार जनसंपर्क कर रहे हैं। साथ ही नुक्कड़ सभाओं का आयोजन भी किया जा रहा है। भाजपा ने कैलाश गहतोड़ी का सीएम धामी के उप चुनाव का संयोजक नियुक्त किया है। सोमवार को महाराजा अग्रसेन धर्मशाला में हुई बैठक में पूर्व विधायक कैलाश गहतोड़ी ने बनबसा मंडल के 23 बूथों के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से चुनाव की तैयारियों में जुट जाने को कहा। बैठक में राजस्थान के भाजपा प्रदेश महामंत्री विकास कुमार ने भी अपनी बात रखी। अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष संदीप पाठक और संचालन मंडल महामंत्री हरीश पांडेय व जिला महामंत्री दीपक रजवार ने किया। इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि संजय जोशी, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष हेमा जोशी, शंकर लाल वर्मा, किसान मोर्चा प्रदेश मंत्री जगत सिंह मिताड़ी, नगर पंचायत अध्यक्ष रेनू अग्रवाल, गौरव सेनानी कल्याण समिति अध्यक्ष कैप्टन भानी चंद, बीबी पांडेय आदि मौजूद रहे। वहीं मंगलवार को कैलाश गहतोड़ी ने चंदफार्म में नुक्कड़ सभा कर ग्रामीणों से सीएम धामी को प्रचंड जीत दिलाने का आह्वान किया।

बनबसा की महाराजा अग्रसेन धर्मशाला में कार्यकर्ताओं व विभिन्न संगठनों के लोगों के साथ बैठक करते पूर्व विधायक कैलाश गहतोड़ी।

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड