जनपद चम्पावतटनकपुर

कार्की फार्म वेलफेयर सोसाइटी ने दी जनरल रावत, उनकी पत्नी व सेन्य अफसरों व जवानों को दी श्रद्धांजलि

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। स्वतन्त्र भारत के प्रथम सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी धर्मपत्नी मधुलिका रावत एवं भारतीय सेना के जांबाज 11 अफसरों व जवानों को कार्की फार्म के नवनिर्मित जनरल बिपिन रावत पार्क में कार्की फ़ार्म वेलफेयर सोसाइटी के सदस्यों ने मोमबत्तियां जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर सोसाइटी के अध्यक्ष नवल किशोर तिवारी द्वारा सीडीएस जनरल बिपिन रावत जी के जीवन परिचय, उनकी सैन्य उपलब्धियों आदि के बारे में विवरण दिया। कुन्नूर हेलीकाफ्टर हादसे में शहीद हुए सेना के अन्य 11 अफसरों को भी इस अवसर पर अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई। इससे पूर्व सोसाईटी के संरक्षक जगदीश चन्द्र जोशी, अध्यक्ष नवल किशोर तिवारी, सचिव रविन्द्र सिंह, कोषाध्यक्ष कुशल राणा, उपाध्यक्ष शेखर चन्द्र पंत एवम् महिला उपाध्यक्षा रेखा साहू द्वारा जनरल बिपिन रावत सहित शहीद हुए सभी अफसरों की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए गए। सोसाइटी के सदस्यों ने ‘भारत माता की जय, जब तक सूरज चाँद रहेगा- जनरल बिपिन रावत का नाम रहेगा, देश सेवा में न्यौछावर वीर सैन्य अफसर- अमर रहें, अमर रहें, अमर रहें’ के नारे लगाए। इस अवसर पर श्रीमती पुष्पा भट्ट, सीमा बिष्ट, उषा जोशी, मेघा तिवारी, अनीता साहू, गायत्री तिवारी, संतोष बिष्ट, मंजू मलसूनि, प्रीती गुप्ता, शैलेन्द्र सिंह, राजेन्द्र बिष्ट, राजेन्द्र बुराठी, प्रवीण साहू, देवीदत्त पंत, निर्मल बिष्ट, प्रकाश मेहरा, सुरेश महर, मदन सिंह, तनीषा तिवारी, मनीषा साहू, स्नेह सिंह बिष्ट आदि लोगों द्वारा जनरल बिपिन रावत, मधुलिका रावत एवम् सैन्य हादसे में शहीद अन्य 11 अफसरों को अश्रुपूर्ण श्रंद्धाजलि दी गई।

Ad

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड