उधमसिंह नगरनवीनतम

काशीपुर : पुलिस ने उद्यमी अनूप अग्रवाल के घर पर की कुर्की की कार्रवाई, रंगदारी व जान से मारने की धमकी के आरोपी हैं पिता-पुत्र

Ad
ख़बर शेयर करें -

काशीपुर। कोतवाली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए व्यापारी पर हमले के आरोपी उद्योगपति अनूप अग्रवाल के निवास पर न्यायालय के आदेश पर कुर्की की। बता दें कि स्टेशन रोड निवासी प्रतीक अग्रवाल ने अक्टूबर 2023 में अनूप अग्रवाल और उसके पुत्र अमोल अग्रवाल सहित पांच लोगों के विरुद्ध रंगदारी और जान से मारने के प्रयास का मुकदमा दर्ज कराया था। उस समय से आरोपी लगातार फरार हैं। अनूप अग्रवाल व उसके बेटे ने एडीजे सहित हाईकोर्ट में भी अग्रिम जमानत की अर्जी लगाई थी, लेकिन उन्हें कहीं से भी राहत नहीं मिली। आज पुलिस ने न्यायालय के आदेश का पालन करते हुए अलीगंज रोड स्थित रोजडेल कालोनी में अनूप अग्रवाल के निवास पर पहुंच कर कुर्की की कार्रवाई की। कोतवाल मनोज रतूड़ी ने बताया कि व्यापारी पर हमले के बाद फरार आरोपी अनूप अग्रवाल के विरुद्ध न्यायालय के आदेश पर ये कार्रवाई की गई है। इस दौरान भारी संख्या में वहां पुलिस बल मौजूद रहा।

Ad
Ad