नवीनतममनोरंजन

केजीएफ चैप्टर-2 ने पहले ही दिन मचा दिया धमाल, की रिकॉर्ड कमाई

ख़बर शेयर करें -
kgf chapter 2 twitter review: KGF chapter 2 Twitter Review: Yash and sanjay  dutt KGF 2 is Must watch Movie and Full of mass scenes packed and  overloaded - KGF chapter 2

साउथ स्टार यश की फिल्म केजीएफ चैप्टर-2 ने फैंस का दिल फिर से जीत लिया। फिल्म के रिलीज होते ही धूम मच गई है। आरआरआर के बाद अब केजीएफ 2 ने कमाई के मामले में भी रिकॉर्ड बनाने शुरू कर दिए। केजीएफ ने सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि देशभर में अपनी शानदार कमाई की है। बता दें की आरआरआर का बजट 550 करोड़ का था तो वहीं केजीएफ-2 का बजट डेढ़ सौ करोड़ का है। फिल्म ने पहले ही दिन इस रिकॉर्ड को क्रॉस कर लिया है।
फिल्म के रिलीज होने के बाद अब दर्शकों की निगाहें फिल्म के कलेक्शन पर टिकी हैं तो बता दें की फिल्म ने अपनी धमाकेदार शुरुआत के बाद पहले दिन का कलेक्शन 150 करोड़ किया है। कन्नड़ फिल्म से 35 करोड़ रुपये, तमिल से 12 करोड़ रुपये, केरला से 7.50 करोड़ रुपये, ऑनलाइन से 52 करोड़ रुपये है। इस फिल्म का कुल कलेक्शन 150 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। केजीएफ 2 फिल्म का एक्शन अलग ही लेवल पर है। फिल्म में यश, संजय दत्त, रवीना टंडन और प्रकाश राज हैं। संजय दत्त का अंदाज बहुत ही घातक है। यही नहीं, केजीएफ के स्टार रॉकी अंग्रेजी बोलते नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही केजीएफ चैप्टर 2 के कलाकारों की फीस चर्चा में है। बता दें कि केजीएफ 2 के लिए यश की फीस 25 करोड़ रुपये बताई जा रही है, जबकि संजय दत्त को फिल्म के लिए 10 करोड़ रुपये मिले हैं। रवीना टंडन को फिल्म के दो करोड़ रुपये मिले हैं। फिल्म के डायरेक्टर प्रशांत नील को लगभग 18 करोड़ रुपये मिले हैं। फिल्म सीन और सीक्वेंसेस पर खूब खर्च किया गया है।
खास बात यह है की लोगों में केजीएफ फिल्म का इतना क्रेज है कि पहले दिन ही सिनेमाघर फुल हो गए। दूसरा फिल्म को पहले दिन बैशाखी के अवकाश का पूरा लाभ मिला। दूसरे दिन गुड फ्राइडे मिल गया। इसके बाद वीकेंड शनिवार और संडे को भी ज्यादा दर्शक जुटने की संभावना है। फिल्म को लेकर फैंस लगाातर ट्विट्स भी कर रहे हैं। उम्मीद है की यह फिल्म भी जल्द एक नया रिकॉर्ड बनाएगी। सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर चर्चाएं हो रही हैं उम्मीद जताई जा रही है की केजीएफ का तीसरा पार्ट भी जल्द बनाया जाएगा।

दुनिया का सबसे अमीर आदमी बनने का सपना
रॉकी को अपनी मां से किए गया वादा जो पूरा करना है कि उसे दुनिया का सबसे अमीर आदमी बनना है। उसकी राह आसान नहीं है। उसके दुश्मनों की तादात बढ़ती जाती है। यहां रॉकी आंधी-तूफान की तरह आगे बढ़ता जा रहा है। एक मंजिल फतह करने के बाद वो दूसरी मंजिल पर जीत हासिल करता जाता है। उसे केजीएफ का सारा सोना चाहिए। गरुड़ा के वहशी भाई अधीरा (संजय दत्त) जिसकी तलवार खून की प्यासी है, उसका सबसे बड़ा दुश्मन है। इस लड़ाई में उसे पत्नी को भी खोना पड़ता है। उसे अधीरा के साथ ह देश की ईमानदार प्रधानमंत्री रमिका सेन (रवीना टंडन) के विरोध और आक्रोश का सामना करना पड़ता है। अधीरा का काम तमाम करने के बाद फिल्म क्लाइमैक्स में यह भी तय कर देती है कि ‘केजीएफ: चैप्टर 3’ की भी योजना है।
फिल्म समीक्षकों के अनुसार हालांकि फिल्म की लंबाई अगर 10-15 मिनट कम होती, तो कहानी और धारधार हो सकती थी। बैकग्राउंड म्यूजिक और सिनेमाटोग्राफी को फिल्म का प्लस पॉइंट कहना गलत न होगा। फिल्म में एक्शन और हिंसक दृश्यों की भरमार है, मगर उसके बीच में यश कहीं अपने डायलॉग्स तो कहीं कॉमिडी तो कहीं अपना जज्बाती पहलू दिखा कर उसे मनोरंजक बनाते जाते हैं। अधीरा के रूप में संजय दत्त सशक्त उपस्थिति दर्शाते हैं, तो वहीं रवीना टंडन चुनिंदा दृश्यों में बाजी मार ले जाती हैं। सूत्रधार के रूप में प्रकाश राज, सीबीआई अधिकारी के रूप में राव रमेश और अन्य सहयोगी कास्ट मजबूत है।

Ad

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड