उधमसिंह नगरनवीनतमलोकसभा चुनाव 2024

खटीमा : विधायक कापड़ी ने भाजपा पर लगाया सत्ता के दुरुपयोग का आरोप, भाजपा ने किया पलटवार

ख़बर शेयर करें -

खटीमा। लोकसभा चुनाव में आरोप प्रत्यारोप का दौर चरम पर है। पक्ष विपक्ष एक दूसरे पर आरोप लगाने और हमला करने से कोई भी मौका नहीं चूक रहे हैं। रविवार को खटीमा के विधायक व उप नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी ने कांग्रेस कार्यालय में प्रेस वार्ता कर सत्ता धारी दल भाजपा पर सत्ता का दुरुप्रयोग करने का गंभीर आरोप लगाया। वहीं भाजपा ने भी त्वरित पलटवार करते हुए आरोपों को निराधार बताया।

खटीमा में पत्रकार वार्ता करते विधायक व उप नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी।

खटीमा विधायक भुवन कापड़ी ने प्रेस वार्ता में कहा कि भाजपा की रविवार को हुई चुनावी रैली में भीड़ जुटाने के लिए 103 निजी स्कूलों की बसों को लगाया गया था।जिसकी लिस्ट उन्होंने मीडिया के सामने भी रखी। उन्होंने कहा की अब इसको सत्ता धारी दल का दबाव या स्कूलों की स्वेच्छा कहें आप खुद समझ सकते हैं। विधायक कापड़ी ने कहा की बीजेपी की रैली में जा रही बस का बिगराबाग बाईपास के पास जब एक्सीडेंट हुआ तो स्थानीय प्रशासन पुलिस घायल बच्चों को अस्पताल पहुंचाने की जगह सड़क से दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को हटाते दिखा, जिससे कि भाजपा का रोड शो उस रोड से गुजर सके। आरोप लगाया कि घायलों को त्वरित रूप से पहुंचाने की जगह 108 का इंतजार किया जा रहा था। जबकि दुर्घटना में दो दर्जन बच्चे घायल हुए, जिनमें कुछ नाबालिक भी थे। विधायक कापड़ी ने सत्ता के दुरुप्रयोग मामले पर चुनाव आयोग से कार्यवाही किए जाने की मांग की है। साथ ही सभी घायल बच्चों को पचास हजार रुपए मुवावजा दिए जाने की भी मांग की है। कहा कि हादसा बीजेपी की रैली में जाने के दौरान हुआ है।

खटीमा में पत्रकार वार्ता करते वरिष्ठ भाजपा नेता व मंडी समिति अध्यक्ष नंदन सिंह खड़ायत।

विधायक कापड़ी की पत्रकार वार्ता के बाद खटीमा के वरिष्ठ बीजेपी नेता व मंडी अध्यक्ष नंदन सिंह खड़ायत व अमित कुमार पांडे ने प्रेस वार्ता कर विधायक कापड़ी के आरोपों पर पलटवार किया। बीजेपी नेता नंदन सिंह खड़ायत ने कहा की कांग्रेस विधायक हमेशा की तरह चुनाव में जनता को बरगलाने का काम करते हैं। उन्होंने कहा की विधायक सत्ता धारी दल द्वारा लोगों को डरा धमकाने की जो बात कह रहे हैं वह निराधार है।खटीमा में किसी को भी अगर डरा धमका कर भाजपा में लाने प्रयास किया गया है तो वह लोग आगे आ पुलिस में अपनी बात रखें, हम उन लोगों के साथ खड़े होंगे। जो भी भाजपा में आ रहा है वह प्रधानमंत्री मोदी व सीएम धामी से प्रभावित होकर ही भाजपा का दामन थाम रहा है। वहीं उन्होंने विधायक के द्वारा बस दुर्घटना में घायलों हुए बच्चों को रैली में जाने की जो बात कही वह भी निराधार है। बस दुर्घटना के उपरांत स्वयं सीएम धामी ने अस्पताल पहुंच बच्चों के बेहतर इलाज के निर्देश दिए हैं। इसलिए इस तरह के विषय पर राजनीति करना बेकार है। वहीं खड़ायत ने कहा की विधायक द्वारा प्रेस वार्ता में बीजेपी रैली के लिए 103 निजी स्कूलों की बसों को दबाव बनाकर लाने की जो बात कही गई है, उसमें कोई दम नहीं है। कुछ स्कूलों से जरूर सहयोग हेतु निवेदन किया गया था लेकिन उनकी संख्या 16 से 17 रही होगी। वह भी स्कूलों ने अपनी स्वेच्छा से निवेदन पर सहयोग किया है। इसलिए विधायक का यह आरोप भी निराधार है कि दबाव बनाकर बीजेपी रैली हेतु 103 स्कूल बसों को लगाया गया था। इस अवसर पर बीजेपी नेता खड़ायत ने कहा कि भाजपा ने पिछला लोकसभा चुनाव तीन लाख से अधिक वोटों से जहां जीता था, वहीं इस बार 6 लाख से अधिक वोटों से भाजपा जीतने जा रही है। कांग्रेस तो भाजपा की जीत के बाद भी आरोप लगाएगी, लेकिन भारतीय जनता पार्टी को इन आरोपों से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला। क्योंकि बीजेपी झूठ पर विश्वास नहीं करती है।

Ad