खटीमा : तुषार हत्याकांड का मुख्य आरोपी हाशिम पुलिस एनकाउंटर में घायल, गिरफ्तार
खटीमा/उधमसिंह नगर। उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले के खटीमा में हुए तुषार शर्मा हत्याकांड में खटीमा पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। खटीमा पुलिस ने तुषार के हत्यारे व मुख्य आरोपी हाशिम को मुठभेड़ के बाद हिरासत में लिया है।
जानकारी के अनुसार उधम सिंह नगर जिले के खटीमा के रोडवेज बस अड्डे के समीप आश्रम पद्धति विद्यालय के पीछे वार्ड नंबर 10 के निवासी 24 वर्षीय तुषार शर्मा के हत्यारे हाशिम को बीते शनिवार की देर रात पुलिस प्रशासन ने हिरासत मे लिया है। हाशिम झनकट क्षेत्र स्थित एक ईंट के भट्टे मे छिपा हुआ था। पुलिस प्रशासन की टीम सूचना मिलते ही आरोपी हाशिम को दबोचने के लिए रात के डेढ बजे घटनास्थल पर पहुंची, जहां पुलिस प्रशासन की टीम ने उसे चारों ओर से घेर लिया था।

हाशिम ने खुद को घिरता देख पुलिस कार्रवाई का विरोध करते हुए उन पर फायरिंग की जिस पर आत्मरक्षा में पुलिस ने भी जवाबी कार्यवाही करते हुए फायरिंग की। इस दौरान हाशिम के दाएं पैर में गोली लगी और उसे पुलिस की टीम द्वारा घायल अवस्था में हिरासत में लेकर अस्पताल पहुंचाया गया जहां उसका उपचार जारी है। आरोपी हाशिम से पूछताछ जारी है, पुलिस को उम्मीद है कि उससे हत्याकांड में शामिल अन्य आरोपियों समेत पूरे घटनाक्रम से जुड़े अहम तथ्यों का पता लग सकेगा। इस मामले में कानूनी कार्यवाही की जाएगी जिसके बाद दोषियों को सख्त सजा मिलेगी।
एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने मीडिया वार्ता में बताया कि तुषार हत्याकांड में शामिल दो अन्य आरोपियों की पहचान भी कर ली गई है और उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है उन्होंने भरोसा दिलाया कि जल्द ही दोनों फरार आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

