उधमसिंह नगरचंपावतनवीनतममनोरंजन

रियलिटी शो में नजर आएंगी खटीमा की सीमा

ख़बर शेयर करें -

खटीमा। खटीमा की कुर्मांचल कॉलोनी निवासी सीमा विश्वकर्मा का टीवी रियलिटी शो इंडियाज टैलेंट फाइट सीजन – 6 में चयन हुआ है। वह गायन में अपना जलवा बिखेरने के लिए तैयार हैं। मूल रूप से चम्पावत की रहने वाली सीमा एक निजी स्कूल में संगीत अध्यापिका के पद पर कार्यरत हैं। सीमा ने रुड़की में आयोजित मेगा ऑडिशन में भाग लेकर टॉप 100 में अपनी जगह बनाई। सीमा की इस उपलब्धि से माता सरस्वती देवी और पिता महेश कुमार के साथ ही उनके परिजनों को खुशी की लहर है।

Ad