जनपद चम्पावतटनकपुर

बोरागोठ व घसीयारा मंडी के लिए आपदा का सबब बन सकता है किरोड़ा

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। किरोड़ा के तेज बहाव को रोकने के लिए अगर समय रहते उपाय न किए गए तो किरोड़ा नाले का पानी कभी भी ग्राम बोरागोठ, नयागोठ, घसीयारा मंडी, पूर्णागिरी विहार व शारदा चुंगी क्षेत्र के लोगों के लिए आपदा का सबब बन सकता है। मालूम हो कि हर साल बरसात में किरोड़ा नाले का पानी आबादी में घुस कर काफी नुकसान पहुंचाता है। क्षेत्र के लोग लंबे समय से किरोड़ा नाले के पानी को आबादी की ओर आने से रोकने के लिए सीसी ब्लॉक बनाए जाने की मांग कर रहे हैं। प्रशासन और जनप्रतिनिधि आज तक उनकी मांग पूरी नहीं कर सके हैं। बताया जा रहा है कि एक वर्ष पहले सिंचाई विभाग ने 60 मीटर बाढ़ अवरोधक सीसी ब्लॉक बनाए जाने का प्रस्ताव तैयार किया था, लेकिन आज तक उस पर कोई कार्यवाही नहीं हो सकी है। क्षेत्र के लोगों का आरोप है कि इसको लेकर जनप्रतिनिधि भी गंभीर नहीं हैं। वहीं यह भी आरोप है कि सिंचाई विभाग ने चैनलाइजेशन कर अस्थाई बंधा बना कर अपने कर्तव्य की इतिश्री कर ली है। बताया जा रहा है कि अस्थाई बंधा भी पिछले दिनों आई बारिश में करीब 90 प्रतिशत बह गया है। वार्ड नंबर नौ के सभासद योगेश पांडेय व समाजसेवी संजय पाठक व अन्य का कहना है कि पिछले दो साल में अस्थाई बंधे में लाखों रुपये खर्च कर दिए हैं। अगर समय रहते सीसी ब्लॉक बनाए जाते तो आम लोगों को बाढ़ की आपदा को नहीं झेलना पड़ता। अब लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि समय रहते 60 मीटर हिस्से में सीसी ब्लॉक निर्माण नही कराया गया तो समस्त ग्रामवासी एवं वार्ड वासी आंदोलन करने को बाध्य होंगे।