IPL 2025 के शेड्यूल का हुआ ऐलान, जानिए तारीख, स्थान और मैच का समय

नई दिल्ली। आईपीएल 2025 के शेड्यूल का ऐलान हो गया है। बीसीसीआई ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) के 18वें संस्करण के पूरे कार्यक्रम का ऐलान आज यानी 16 फरवरी की शाम को कर दिया है। शेड्यूल के मुताबिक आईपीएल की शुरुआत 22 मार्च से होने वाली है। इसी के साथ जानें आईपीएल 2025 के शेड्यूल से जुड़ी हर छोटी बड़ी जानकारी के बारे में….


आईपीएल 2025 का शेड्यूल और कार्यक्रम….
आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च से होने वाली है। इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच में 25 मई को खेला जाएगा। इस सीजन का ओपनिंग मैच आईपीएल 2024 की विनिंग टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में होगा। इस टूर्नामेंट में 10 टीमों के बीच 13 स्थानों पर कुल 74 मैच खेले जाने वाले हैं।
आईपीएल 2025 में 65 दिनों में 74 मैच खेले जाएंगे, जिसमें 12 डबल हेडर होंगे। 62 मैच सिंगल डे पर खेले जाएंगे। रविवार 23 मार्च को डबल-हेडर होगा, जिसमें सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स की मेजबानी करेगी। उसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स पांच बार की चैंपियन दो टीमों के बीच भिड़ंत में मुंबई इंडियंस भिड़ेगी। इस टूर्नामेंट में 13 स्थानों पर मैच खेला जाएगा। राजस्थान रॉयल्स को दूसरा होम ग्राउंड गुवाहाटी होगा तो वहीं, पंजाब किंग्स का दूसरा होम ग्राउंड धर्मशाला रहने वाला है। दिल्ली कैपिटल्स का दूसरा होम ग्राउंड विशाखापत्तनम है। आईपीएल 2025 में दोपहर वाले मैच 3:30 बजे और शाम वाले मैच 7:30 बजे से होगा।
कब और कहा होंगे क्वालीफायर, एलिमिनेटर और फाइल….
आईपीएल का पहला क्वालीफायर 20 मई को खेला जाएगा। एलिमिनेटर 21 मई को खेला जाएगा। यह दोनों मैच हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएगे। इसके बाद दूसरा क्वालीफायर 23 मई को कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में होगा। इसके बाद 25 मई को फाइनल मैच खेला जाएगा, कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होगा।
ग्रुप ‘ए’……..
— कोलकाता नाइट राइर्ड्स
— रॉयल चैंलेजर्स बेंगलुरु
— राजस्थान रॉयल्स
— चेन्नई सुपर किंग्स
— पंजाब किंग्स
ग्रुप ‘बी’……..
— गुजरात टाइटन्स
— सनराइजर्स हैदराबाद
— मुंबई इंडियंस
— दिल्ली कैपिटल्स
— लखनऊ सुपर जायंट्स
आईपीएल 2025 के 13 वेन्यू ….
— बेंगलुरु (एम चिन्नास्वामी स्टेडियम)
— चेन्नई (एमए चिदंबरम स्टेडियम)
— मुंबई (वानखेड़े)
— कोलकाता (ईडन गार्डन्स)
— जयपुर (सवाईमान सिंह स्टेडियम)
— पंजाब (मुल्लानपुर स्टेडियम)
— दिल्ली (अरुण जेटली स्टेडियम)
— हैदराबाद (राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम)
— लखनऊ (इकाना क्रिकेट स्टेडियम)
— अहमदाबाद (नरेंद्र मोदी स्टेडियम)
— विशाखापत्तनम (एसीए-वीडीसीए स्टेडियम)
— गुवाहाटी (बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम)
