टनकपुर

… जानें टनकपुर की इस वृद्ध महिला ने क्यों सीएम से की इच्छा मृत्यु की अनुमति मांगी

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। बड़ा बेटा मूक बधिर है और छोटे बेटे की ओर से किए जा रहे उत्पीड़न से तंग वृद्धा ने मुख्यमंत्री से न्याय दिलाने या फिर इच्छा मृत्यु की अनुमति मांगी है। मामला संपत्ति विवाद और उत्पीड़न का है। महिला ने एसडीएम और तहसीलदार पर भी उसके साथ न्याय नहीं करने का आरोप लगाया है।

जाट फार्म विचई निवासी वृद्ध विधवा हेमा देवी ने सीएम पोर्टल में भेजे गए पत्र में कहा है कि वह वह अपने विकलांग बड़े बेटे, तलाकशुदा बेटी, बहू और पोते के साथ रह रही है। बड़ा बेटा मनोज मलिक मूक बधिर है। उनसे अलग रहने वाला छोटा बेटे संदीप मलिक ने संपत्ति को लेकर लगातार उत्पीड़न कर उनका जीना हराम कर दिया है। पिता के जीवत रहते ही छोटे बेटे संदीप को संपत्ति में उसका हिस्सा दे दिया गया था। लेकिन अब वह बड़े बेटे की संपत्ति पर भी दावा कर रहा है। जो आए दिन पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी देकर संपत्ति और घर छोड़ने को मजबूर कर रहा है।

न्याय के लिए उन्होंने तहसीलदार और एसडीएम से भी गुहार लगाई लेकिन उन्होंने भी पक्षपात कर न्याय नहीं दिलाया। उनका विवाद कुमाऊं आयुक्त न्यायालय में विचारधीन है। वृद्धा ने कहा है कि पिछले सात साल से छोटा बेटा उनका उत्पीड़न कर रोज मारपीट कर रहा है। इस बदतर जिंदगी जीने से बेहतर है उन्हें न्याय दिलाया जाए या फिर इच्छा मृत्यु की अनुमति दी जाए। इधर, आरोपी छोटे बेटे संदीप का कहना है कि कुछ लोग हमारी जमीन औनेपौने दाम पर खरीदना चाहते हैं जिसे लेकर अक्सर मां से विवाद होता है।