उत्तराखंड # अब इन पुलिसकर्मियों की नहीं लगेगी कोविड-19 ड्यूटी, जारी हुआ आदेश

देहरादून। प्रदेश के तमाम पुलिस कर्मी अब कोविड-19 ड्यूटी से मुक्त होंगे। इस संबंध का आदेश पुलिस उपमहानिरीक्षक नीलेश आनंद भरणे ने जारी किया है। आदेश के मुताबिक राज्य में तैनात पुलिसकर्मी विभिन्न फ्रंटलाइन वॉरियर, जिनमें बैरियर चेकिंग, अस्पताल में ड्यूटी, श्मशान घाट में ड्यूटी और दाह संस्कार में ड्यूटी करने वाले लगभग 2000 से अधिक पुलिसकर्मी संक्रमित हुए हैं। यही नहीं कई पुलिसकर्मियों के परिवार भी इस संक्रमण की चपेट में है लिहाजा इस लहर को देखते हुए। ऐसे पुलिसकर्मियों को जिनकी आयु 55 वर्ष से अधिक हो और जो महिला गर्भवती हो, व जिन महिलाओं का शिशु 1 वर्ष से कम का हो, उन्हें कोविड-19 ड्यूटी से मुक्त रखा जाए तथा ऐसे कार्य दिए जाएं जिनमें जनसंपर्क कम से कम हो। सभी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इस संबंध का आदेश जारी कर दिया गया है।


