जनपद चम्पावतस्वास्थ

कुमाऊं कमिश्नर ने किया चम्पावत जिला अस्पताल का निरीक्षण

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने आज जिला अस्पताल पहुंच कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने कोविड़ केयर यूनिट का निरीक्षण कर कहा कि सभी आवश्यक सुविधाएं एवं व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखें। इसी तरह पैथोलॉजी लैब के कक्ष में जाकर वहां रखी मशीनों एवं उपकरणों की व्यवस्था की जांच की। चाइल्ड केयर, वेंटिलेटर, आईसीयू यूनिट जैसे तमाम कक्षों में जाकर सभी व्यवस्थाओं की बारीकी से निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने दवा सेंटर का भी निरीक्षण कर, दवा केंद्र में उपलब्ध दवाओं एवं कम हुई दवाओं कि लिस्ट देखकर सभी दवाओं कि आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट जैसे कोविड़ में प्रयुक्त सामग्री की सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। कहा कि कोराना अनुरूप व्यवहार का कड़ाई से पालन किया जाए । इस दौरान डीएम विनीत तोमर, एडीएम शिवचरण द्विवेदी, सीएमओ डॉ. केके अग्रवाल, एसीएमओ डॉ. इंद्रजीत पांडे, तहसीलदार ज्योति धपवाल आदि मौजूद रहे।

Ad

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड