उत्तराखण्डक्राइमनवीनतम

कुमाऊं : पहले साथ में दारू पार्टी की और बाद में युवक को मौत के घाट उतारा, सनसनी मची

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड के नैनीताल जिले के रामनगर में युवक की हत्या से सनसनी फैल गई। कोतवाली की खताड़ी पुलिस चौकी के पीछे मकान में एक युवक की हत्या कर दी गई, जिससे इलाके में दहशत है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे लिया। पोस्टमार्टम के लिए शव भिजवाया गया। वहीं पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुट गई।
26 वर्षीय भास्कर पांडे पुत्र स्व. दिनेश चंद पांडे सेमलखलिया का रहने वाला था। सोमवार सुबह पुलिस को खताड़ी चौकी के पीछे मकान में युवक का शव होने की सूचना मिली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस के अनुसार हत्या में चार लोग शामिल है, जिनकी तलाश जारी है। हत्या से पूर्व सभी लोगों ने साथ बैठकर शराब पी थी। आपस में किसी बात पर झगड़ा होने पर बाकी के 4 युवकों ने इस युवक की हत्या कर दी। युवक आइसीआइसीआइ बैंक में काम करता था। कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया है कि हत्या आपसी विवाद में हुई है। पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा करेगी।

दोस्त के यहां जाने की बात कहकर निकला था भास्‍कर
रामनगर के कोतवाली के अंतर्गत ग्राम सेमलखलिया निवासी भास्कर पांडे 27 पुत्र स्व. महेश पांडे बैंक में लोन दिलाने का काम करता है। रविवार रात में भास्कर पांडे घर से अपने दोस्त अवदेश जीना के यहां जाने की बात कहकर निकला था। अवदेश जीना खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में क्लर्क है। उसे कार्यालय के समीप ही पुलिस चौकी खताड़ी के पीछे जीआईसी का सरकारी कमरा मिला हुआ है। भास्कर ने क्लर्क अवदेश व दो अन्य लोगों के साथ शाम से पार्टी की। रात दस बजे के बाद भास्कर का शराब पीने के दौरान दोस्तों से झगड़ा हो गया।

दोस्तों ने पहले सिर पर वार किया
पुलिस के मुताबिक शव देखने से प्रथम दृष्टया प्रतीत हो रहा है कि दोस्तों ने पहले उसके सिर पर वार किया। उसके बाद बिजली के तार से गला घोटकर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद आरोपित फरार हो गए। सुबह हत्या की सूचना मिलने पर सीओ बलजीत भाकुनी, कोतवाल अरुण सैनी मौके पर पहुंचे। मृतक के शव के समीप शराब की बोतलें, मटन, चावल, चिप्स आदि पड़े हुए थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोतवाल अरुण सैनी ने बताया कि घटना में चार लोगों के शामिल होने की बात सामने आ रही है। गला घोटकर हत्या की गई है। आरोपितों को गिरफ्तार करने की कार्रवाई की जा रही है।