चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

चम्पावत में केक काटकर मनाया कुमाऊं मंडल विकास निगम का 50वां स्थापना दिवस

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। भाजपा जिलाध्यक्ष गोविंद सिंह सामंत ने कहा कि कुमाऊं मंडल विकास निगम ‘केएमवीएन’ अपने नाम के अनुरूप कुमाऊं मंडल के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। केएमवीएन के 50वें स्थापना दिवस समारोह में उहोंने कहा कि निगम गैस आपूर्ति, जड़ीबूटी से लेकर क्षेत्र के पर्यटन और रोजगार सृजन में अहम योगदान दे रहा है। निगम के गैस एजेंसी कार्यालय परिसर में 21 अगस्त को केक काटकर स्थापना दिवस का जश्न मनाया गया। कहा गया कि केएमवीएन ना केवल पर्यटन को बढ़ावा दे रहा है, बल्कि रसोई गैस वितरण, फलों और जड़ी-बूटियों का विपणन, और पेट्रोल पंपों का संचालन भी कर रहा है।


प्रबंधक प्रकाश मुरारी ने निगम के संविदा कर्मियों की तरफ से जिलाध्यक्ष गोविंद सामंत को वेतनमान में वृद्धि और स्थाई नियुक्ति को लेकर ज्ञापन सौंपा। सामंत ने कहा कि उनकी मांगों को लेकर कुमार मंडल विकास निगम के प्रबंध निदेशक से जल्द वार्ता की जाएगी। गैस एजेंस के प्रबंधक प्रकाश मुरारी के संचालन में हुए कार्यक्रम में व्यापार मंडल चम्पावत के महामंत्री हरीश सक्टा, भाजपा मंडल अध्यक्ष सुनील पुनेठा, दुग्ध संघ के पूर्व अध्यक्ष नवीन तड़ागी, लक्ष्मण बोहरा, सेवानिवृत्त प्रबंधक प्रदीप कार्की और निगम के कर्मचारी मौजूद रहे।

Ad