उत्तराखण्डखेलनवीनतमनैनीताल

हल्द्वानी में 16 मार्च से शुरू होगा कुमाऊं प्रीमियर लीग, जर्सी लॉन्च

Ad
ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। बिठौरिया यूनाइटेड फ़ुटबॉल क्लब के तत्वावधान में आयोजित कुमाऊं प्रीमियर लीग आगामी 16 मार्च से शुरू होगी। इस लीग के लिए कुल 468 खिलाड़ियों ने ट्रायल दिया था, जिसमें से 120 खिलाड़ियों का चयन किया गया।

Ad Ad

हल्द्वानी स्थित फॉर्चून होटल, वॉकवे मॉल में खिलाड़ियों और कोचों की नीलामी संपन्न हुई। इसमें कुमाऊं के सभी छह जिलों की टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। सबसे पहले टीम कोचोंं की नीलामी हुई, जिसमें किशोर पाल, प्रेम थापा, सुनील भट्ट, नरेंद्र भंडारी, आरके कुमार और आनंद देव शामिल थे। इसके बाद खिलाड़ियों की नीलामी 11 राउंड में पूरी हुई और अंत में 9 सब्स्टीट्यूट खिलाड़ियों की नीलामी एक साथ हुई। प्रत्येक टीम में 20 खिलाड़ी और एक कोच का चयन किया गया।

टीमों के ऑनर्स और जर्सी स्पॉन्सर्स

नैनीताल टीम
टीम ओनर्स: रमेश शर्मा, गिरीश गुप्ता, शेखर त्रिपाठी, महेंद्र अधिकारी, सुभाष अरोड़ा
जर्सी स्पॉन्सर: आदर्श स्पोर्ट्स (अतिन कुमार, अग्रवाल, मोहक अग्रवाल, अनमोल अग्रवाल)
टीम कोच: प्रेम थापा

अल्मोड़ा टीम
टीम ओनर्स: गोपाल सिंह बिष्ट, विजय गुप्ता, हर्षिता गुप्ता, अजय कृष्ण गोयल, महेश आर्य
जर्सी स्पॉन्सर: पाल निशान
टीम कोच: सुनील भट्ट

पिथौरागढ़ टीम
टीम ओनर्स: डॉ. जोगिंदर सिंह खुराना, उदयवीर सिंह
जर्सी स्पॉन्सर: फायरफॉक्स साइकिल स्टोर (रघुवीर सिंह कालाकोटी)
टीम कोच: आरके कुमार

बागेश्वर टीम
टीम ओनर्स: यूवीजी एंटरटेनमेंट (सिद्ध भोज, गोविंद बिष्ट)
जर्सी स्पॉन्सर: भारतीय जीवन बीमा निगम (डीके जोशी, मोहन चंद)
टीम कोच: नरेंद्र सिंह भंडारी

चम्पावत टीम
टीम ओनर्स: नरेंद्र लड़वाल, मोहन पाल, संजय जोशी, नीता जोशी, समीर शर्मा, मनीष जोशी
जर्सी स्पॉन्सर: नैनीताल बैंक
टीम कोच: किशोर पाल

उधम सिंह नगर टीम
टीम ओनर्स: अतुल पाल (पूर्व विधायक सितारगंज नारायण पाल के पुत्र)
जर्सी स्पॉन्सर: ग्लोबल हेल्थ हॉस्पिटल
टीम कोच: आनंद देव

लीग का फॉर्मेट और पुरस्कार
कुमाऊं प्रीमियर लीग लीग कम नॉकआउट फॉर्मेट में खेली जाएगी।

विजेता टीम को 2 लाख नकद व ट्रॉफी मिलेगी।
उपविजेता टीम को₹1 लाख नकद व ट्रॉफी दी जाएगी।

16 मार्च को होगा उद्घाटन मैच
सुबह 8:00 बजे: सभी चयनित खिलाड़ी हल्द्वानी स्पोर्ट्स स्टेडियम पहुंचेंगे।
सुबह 10:00 बजे: खिलाड़ियों को जर्सी वितरित की जाएंगी।
शाम 3:00 बजे: लीग का उद्घाटन मैच खेला जाएगा।

इस आयोजन में हिमांशु, कौशिक नेगी, चंदन दानू, मोहित नौटियाल, योगेश कुमार, निखिल बिष्ट, त्रिभुवन नितवाल, राजेंद्र मालरा, शंकर लाल और फॉर्चून होटल के मैनेजर व स्टाफ मौजूद रहे। कुमाऊं प्रीमियर लीग के आयोजक वीरू कालाकोटी ने बताया कि यह प्रतियोगिता कुमाऊं की सबसे बड़ी फुटबॉल लीग है और इसे राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता बनाने की दिशा में प्रयास किए जा रहे हैं।

Ad