खटीमा : शादी का झांसा देकर पांच साल बनाए शारीरिक संबंध

खटीमा। विवाह का झांसा देकर एक युवती से पांच साल तक शारीरिक संबंध में बनाने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक के साथ ही उसके परिजनों पर भी विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है।


पुलिस को तहरीर में पीड़िता ने बताया कि परिवारों की सहमति से उसका करीब पांच साल पहले वार्ड 13 निवासी ऋतिक के साथ रिश्ता तय हुआ था। रिश्ता तय होने के बाद दोनों ही परिवारों का एक-दूसरे के घर आना-जाना चल रहा था लेकिन युवक और उसके परिजन कोई न कोई बहाना बनाकर शादी को टाल रहे हैं। आरोप है कि शादी का झांसा देकर युवक ने उसके साथ घर के अलावा बनबसा और टनकपुर के होटल व लॉज में शारीरिक संबंध बनाए। अब वह विवाह से इन्कार कर रहा है। उसने कहा कि ऋतिक दहेज में घर और कार मिलने पर ही शादी करने की बात कह रहा है। उसने युवक पर बीती तीन नवंबर को घर में आकर तोड़फोड़ करने का भी आरोप लगाया।
उसने युवक के परिजनों से इसकी शिकायत की तो उन्होंने 15-20 दिनों में दोनों का विवाह कराने का आश्वासन दिया। इसके बाद वह फिर टालने लगे। युवक ने कोचिंग सेंटर में पत्नी बताकर उसका दाखिला कराया लेकिन छह मार्च 2025 को जब उसने युवक से विवाह न करने का कारण पूछा तो वह आग बबूला हो गया। इसके बाद उसे पता चला कि युवक का विवाह उसके परिजनों ने कहीं और तय कर दिया है। आरोप लगाया कि कानूनी कार्रवाई करने पर युवक उसे वीडियो इंटरनेट में वायरल करने की धमकी दे रहा है। पुलिस ने ऋतिक, उसकी माता व्रेशा देवी पिता रमन लाल, बहन ज्योति, बीनू, भाई दीपक, बहनोई मनोज, सोनू, भाभी राखी, सपना के विरुद्ध केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
