कुमाऊं : नदी से मिला बैग में भरा हुआ महिला का अर्द्धनग्न शव, नहीं हो पाई है शिनाख्त
किच्छा/उधमसिंह नगर। हल्द्वानी रोड पर बेनी नदी से बैग में महिला का अर्द्धनग्न शव मिला है। जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पर पुलिस के अलावा डॉग स्क्वायड और एफएसएल की टीमें मौके पर पहुंची। पुलिस शव को पोस्टमार्टम करवाने की कार्रवाई में जुटी है। महिला की शिनाख्त नहीं हो पाई है। किसी अन्य स्थान पर हत्या करने के बाद शव को बैग में डालकर नदी में फेंकने की आशंका जताई जा रही है।
बुधवार को बेनी नदी क्षेत्र में मवेशी चरा रहे कुछ लोगों ने नदी की तेज धारा में बह रहे एक बैग को देखा। इससे किसी का हाथ लटका देख उन्होंने कोतवाली पुलिस को सूचना दी। कोतवाल सुंदरम शर्मा ने मय फोर्स पहुंचकर बैग को पानी से निकाला। सूचना पर एसपी क्राइम चंद्रशेखर घोड़के, एसपी सिटी मनोज कत्याल और एएसपी निहारिका तोमर भी मौके पर पहुंचीं। शव अर्द्धनग्न हालत में था। पुलिस ने बताया कि महिला की उम्र 30 से 35 साल के बीच होगी। रंग गोरा है। शव दो-तीन दिन पुराना लग रहा है। शव को काले बैग में भरने के बाद कपड़े से लपेटकर रस्सी से बांधा गया था। मौके पर पहुंची एफएसएल की टीम ने घटनास्थल के नमूने लिए। डाग स्क्वायड भी इधर-उधर चक्कर काटता रहा। एसपी क्राइम चंद्रशेखर घोड़के ने बताया कि पोस्टमार्टम की कार्रवाई के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा। मामले के खुलासे के लिए टीमों का गठन किया जा रहा है। महिला की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।
जिस स्थान पर नदी में महिला का शव मिला है, वहां से एक सड़क हल्द्वानी और दूसरी रुद्रपुर, खटीमा व उत्तर प्रदेश की ओर जाती है। इसके पास ही रेलवे के पुल के साथ ही मोटर पुल भी है। ऐसे में आशंका है कि ऐसे में हो सकता है कि किसी अन्य जगह हत्या को अंजाम देने के बाद आरोपी शव को वाहन से यहां लाए होंगे। इसके बाद किसी पुल से या पैदल नदी में उतरकर शव फेंककर फरार हो गए होंगे।
पिछले साल भी मिला था महिला का शव
किच्छा में शव ठिकाने लगाने का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी पिछले साल एक महिला का शव मिला था, जिसकी शिनाख्त नहीं हो पाई। 18 मार्च 2023 को यहां से लगभग छह सात किमी दूर आनंदपुर मोड़ से आगे सड़क के किनारे खड्ड में एक महिला का शव बरामद हुआ था। उसकी भी अन्यत्र हत्या कर शव को वहां फेंका गया था। पुलिस ने शिनाख्त करवाने का काफी प्रयास किया लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया।
कुमाऊं से लापता हुईं महिलाओं का विवरण मांगा
बैग में बंद महिला की लाश का प्रकरण कोतवाली पुलिस के लिए चुनौती बन गया है। कोतवाल सुंदरम शर्मा ने बताया है कि मामले का खुलासा करने के लिए पांच टीमें बनाई गईं हैं। कुमाऊं से लापता हुईं महिलाओं का विवरण मंगाया जा रहा है। महिला की शिनाख्त के लिए पंफलेट बनवाए जा रहे हैं। इसके अतिरिक्त सोशल मीडिया की भी मदद ली जा रही है। बताया कि मृतका की फोटो विभिन्न माध्यमों से प्रसारित की जा रही है, ताकि जल्द से जल्द खुलासा हो सके। बताया कि शव को रुद्रपुर मोर्चरी भेज दिया गया है। नियमानुसार पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। बताया कि शव को बाहरी क्षेत्र से किसी वाहन पर लाद कर लाने की संभावना से भी इन्कार नहीं किया जा सकता है।