कुमाऊं : हॉस्टल में फांसी के फंदे पर लटका मिला छात्र, मामले की जांच में जुटी पुलिस

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा के सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के न्यू ब्वॉयज हॉस्टल में एक छात्र फांसी के फंदे पर झूल गया। जिससे उसकी मौत हो गई। घटना से विश्वविद्यालय प्रशासन में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने छात्र के शव को कब्जे में ले लिया।

मिली जानकारी के मुताबिक सरकार की अली स्थित एसएसजे कैंपस के न्यू ब्वॉयज हॉस्टल में एक छात्र अपने कमरे में फांसी के फंदे पर झूल गया। जब आज सुबह छात्र काफी देर तक कमरे से बाहर नही आया तो हॉस्टल के दूसरे छात्रों ने खिड़की से अंदर झांककर देखा तो छात्र फंदे पर लटका हुआ था। जिसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और बमुश्किल दरवाजा तोड़कर कमरे में पहुंची लेकिन तब तक छात्र की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच भी शुरू कर दी है। छात्र का नाम मानव बिष्ट बताया जा रहा है। मानव बीए प्रथम सेमेस्टर का छात्र था। बताया जा रहा है कि वह नैनीताल जिले का निवासी था।
