चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतमहादसा

लोहाघाट : खाई में गिरा ढलान में खड़ा पिकअप वाहन, बड़ा हादसा टला

ख़बर शेयर करें -

लोहाघाट/चम्पावत। विकासखंड बाराकोट के खोला सुनार के पास मंगलवार की सुबह एक पिकअप वाहन ढलान में खड़ा होने के दौरान अचानक असंतुलित होकर गहरी खाई में गिर गया। गनीमत रही कि हादसे के समय वाहन में कोई सवार नहीं था, जिससे बड़ी अनहोनी टल गई। जानकारी के अनुसार, बीएसएनएल के कार्य में इस्तेमाल हो रहा पिकअप वाहन संख्या यूपी57टी/9007 करीब सुबह 10 बजे ढलान वाले रास्ते पर खड़ा था। तभी अचानक पीछे का पहिया खिसकने से वाहन लगभग 40 फीट गहरी खाई में जा गिरा। कंपनी के इंजीनियर अमित कुमार ने बताया कि चालक राजवीर बाराकोट के खोला सुनार क्षेत्र में निर्माण सामग्री और मजदूरों को लेकर पहुंचा था। मजदूरों को उतारने के बाद वाहन ढलान किनारे खड़ा किया गया था। कुछ देर बाद पिछले पहिए के नीचे लगाया गया पत्थर हट गया, जिससे वाहन नीचे लुढ़क गया। चौकी प्रभारी हरीश प्रसाद ने बताया कि दुर्घटना में केवल वाहन को नुकसान पहुंचा है, जानमाल की कोई हानि नहीं हुई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई।