चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

चम्पावत : सड़क सुरक्षा को लेकर बड़ी कार्रवाई, 31 चालान कर 1.65 लाख जुर्माना वसूला, तीन डीएल निलंबित

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। जिलाधिकारी मनीष कुमार के निर्देशों के अनुपालन में जनपद में सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया। जिससे नियम विरुद्ध तरीके से वाहन चलाने वालों में हड़कंप मचा रहा।

एआरटीओ कार्यालय एवं जिला खनन अधिकारी की संयुक्त टीम ने जनपद के विभिन्न मार्गों पर वाहनों की सघन जांच की। चेकिंग अभियान के दौरान कई वाहन नियमों का पालन करते नहीं पाए गए, जिस पर तत्काल सख्त कार्रवाई की गई। अभियान के दौरान कुल 31 चालान किए गए और 08 वाहन सीज़ किए गए। इनमें 07 वाहन बिना टैक्स, 08 बिना फिटनेस, 01 बिना प्रदूषण प्रमाणपत्र (PUCC), 02 बिना शोर प्रदूषण नियंत्रण, 03 बिना बीमा, 02 बिना ढके सामान का परिवहन, 05 बिना ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल), 03 बिना एचएसआरपी, 01 दोपहिया वाहन पर ओवरलोड, 03 भारी वाहन ओवरलोड, 02 बिना सीटबेल्ट, 01 बिना परमिट, 01 एंट्री सेस उल्लंघन, 01 ओवर हाइट, 02 सड़क सुरक्षा नियम उल्लंघन तथा 12 वाहन चालक बिना हेलमेट के पाए गए। जिनसे कुल 1,65,900 का जुर्माना वसूला गया। साथ ही 03 ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित (सस्पेंड) किए गए।

जिलाधिकारी मनीष कुमार ने कहा है कि सड़क सुरक्षा जनहित से जुड़ा गंभीर विषय है और किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित कराने के लिए सघन चेकिंग अभियान लगातार जारी रखा जाए तथा नियम तोड़ने वालों के खिलाफ निरंतर कठोरतम कार्रवाई की जाए। डीएम ने सभी वाहन चालकों और आम नागरिकों से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन करें, हेलमेट और सीटबेल्ट का उपयोग अवश्य करें तथा किसी भी प्रकार की ओवरलोडिंग या असुरक्षित ड्राइविंग से बचें। उन्होंने कहा है कि ‘सुरक्षित यातायात ही जीवन सुरक्षा की गारंटी है।’ अभियान में एआरटीओ टनकपुर मनोज बगोरिया, जिला खान अधिकारी चित्रा जोशी आदि शामिल रहे।