उत्तराखण्डनवीनतममौसम

मौसम का ताजा अलर्ट: बदलने लगा है मौसम, तीन दिन तक आफत मचाएगी बारिश-बर्फबारी

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में आज कुछ ही घंटों बाद मौसम करवट बदलने वाला है। आईएमडी ने कई पर्वतीय इलाकों में आज रात से पांच फरवरी तक बारिश, बर्फबारी और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया है। राज्य के ज्यादातर हिस्सों में शनिवार दोपहर बाद आसमान में बादल घिर आए थे। बीच-बीच में तेज हवाएं ठंड से रूह कंपाने को बेताब हो रही थीं। इससे पर्वतीय इलाकों में लोगों को भीषण शीतलहर का सामना करना पड़ा। मौसम विभाग ने आज राज्य के मैदानी इलाकों में कोहरा और पर्वतीय इलाकों में पाले को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने आज शाम ही राज्य के कई पर्वतीय इलाकों में बारिश की संभावना जताई है।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह के मुताबिक शनिवार शाम से कुछ पर्वतीय जिलों में बारिश-बर्फबारी के आसार हैं। रविवार को अल्मोड़ा, नैनीताल, चम्पावत, देहरादून, टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार और यूएस नगर में ओलावृष्टि व बारिश की संभावना है। इन जिलों में पांच फरवरी को भी मौसम दिन भर ऐसा ही रह सकता है।

Ad