बाराकोट में गुलदार का आतंक, ग्रामीण पर किया हमला, बाल बाल बची जान
चम्पावत। जनपद के बाराकोट विकास खंड क्षेत्र के ग्राम चयुरानी के ओखलंज में गुलदार ने एक व्यक्ति पर अचानक हमला बोल दिया। ग्रामीण ने साहस दिखाते हुए हाथ में मौजूद दराती से गुलदार का सामना किया और अपनी जान बचाई। घटना के बाद से ग्रामीण बेहद घबरा गया था। जिसके चलते उनका प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बाराकोट में उपचार कराया गया।
जानकारी के अनुसार ग्राम चयुरानी के ओखलंज निवासी विक्रम सिंह पर 29 दिसम्बर को ग्राम प्रधान विनोद सिंह अधिकारी के यहां झाड़ी कटान का कार्य करने गए थे। जब वह दिन के वक्त खाना खा रहे थे, आसपास घात लगाए बैठे गुलदार ने उन पर हमला कर दिया। विक्रम सिंह ने हिम्मत दिखाते हुए पास पड़ी दराती से गुलदार पर वार करने शुरू कर दिए। जिससे गुलदार वहां से भाग गया। गुलदार के हमले के बाद से विक्रम सिंह बेहद घबरा गए थे। आज मंगलवार को भाजपा मंडल अध्यक्ष राकेश सिंह बोहरा उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बाराकोट लाए। जहां डॉ. प्रभा द्वारा उनका उपचार किया गया। घटना के डर के कारण उनका ब्लड प्रेशर बढ़ा हुआ पाया गया, जिस पर चिकित्सक ने काउंसलिंग की। साथ ही एहतियात के तौर पर उन्हें एआरवी और टिटनेस-डिफ्थीरिया वैक्सीन भी दी गई। विक्रम सिंह ने बताया कि हमला करने वाला गुलदार वही है, जिसने पूर्व में देव सिंह पर हमला कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया था। पीड़ित के अनुसार गुलदार की पहचान नीचे सफेद और ऊपर लाल/भूरे रंग की है। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने वन विभाग से तत्काल प्रभावी कार्रवाई करते हुए गुलदार को पकड़ने की मांग की है।

