जनपद चम्पावतटनकपुरबनबसा

बंद सीएसडी कैंटीन से निकली शराब, बिल वायरल होने से हड़कंप, पूर्व सैनिकों ने उठाई मामले में जांच की मांग

Ad
ख़बर शेयर करें -

बनबसा। कोविड कर्फ्यू की वजह से बंद पड़ी सीएसडी कैंटीन से शराब निकलने की पर्ची (बिल) सोशल मीडिया में वायरल होने से हड़कंप मचा हुआ है। इस मामले में पूर्व सैनिकों ने जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। बनबसा स्टेशन हेड क्वार्टर स्थित सीएसडी कैंटीन से बनबसा, टनकपुर, चम्पावत, सितारगंज, नानकमत्ता, खटीमा, चकरपुर के आठ हजार पूर्व सैनिकों के कार्ड बने हैं। जिनसे वह कैंटीन से खाद्य सामग्री, शराब आदि सुविधा का लाभ लेते हैं। अप्रैल माह में कोविड कर्फ्यू शुरू होते ही कैंटीन को भी बंद कर दिया गया था। जिसे बंद हुए एक माह से अधिक का समय हो चुका है, लेकिन सोमवार को सोशल मीडिया में वायरल एक पर्ची ने पूर्व सैनिकों में खलबली मचा दी है। इस पर्ची में 21 मई 2021 को सीएसडी कैंटीन से शराब निकलना दर्शाया गया है। पूर्व सैनिकों का आरोप है कि जब कैंटीन बंद थी तो शराब बाहर कैसे निकली, इसकी जांच होनी चाहिए। उधर, कैंटीन मैनेजर एवं पूर्व सैनिक नारायण दत्त पांडे ने बताया कि 21 मई को सफाई करने के लिए कैंटीन खोली गई थी। जिसमें कुछ कार्यरत कर्मचारियों को बुलाया था। वहीं, सूत्रों के अनुसार एमआई ने उच्चाधिकारियों को इस मामले से अवगत करा दिया है। गौरव सैनानी कल्याण समिति टनकपुर-बनबसा। के अध्यक्ष कै.भानी चंद ने कहा है कि जब कैंटीन बंद थी, तो शराब बाहर कैसे निकली। इसकी उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए। वहीं भूतपूर्व सैनिक संगठन खटीमा के अध्यक्ष केएस खनका ने कहा है कि इस मामले की जानकारी मुझे 24 मई को हुई थी, तब मैने कैंटीन मैनेजर से बात भी की थी। शराब निकलने वाली पर्ची जिस पूर्व सैनिक के नाम की है, उसके रिश्तेदार कैंटीन में कार्यरत हैं, लेकिन उस रिश्तेदार को कैंटीन से शराब लेने की अनुमति नहीं है और जब कैंटीन बंद है तो शराब बाहर कैसे निकली, इसकी जांच होनी चाहिए।

Ad
Ad