उत्तर प्रदेश

वायरल हुई अवैध वसूली की सूची! जानें किस चौकी में किस अवैध धंधे से होती है ​कितनी वसूली …, पुलिस विभाग में मचा हड़कंप, जांच शुरू

ख़बर शेयर करें -

पुलिस पर वसूली के आरोप अक्सर लगते रहते हैं, लेकिन इस बार तो बाकायदा एक थाने से आपराधिक लोगों से की गई अवैध वसूली की सूची ही सार्वजनिक हो गई है। हालांकि पुलिस अधिकारियों ने इस कथित सूची की जांच की बात कही है। मेरठ के टीपीनगर थाने की इस कथित वसूली की सूची से हड़कंप मच गया है। इस वायरल सूची में शराब, सट्टा और तेल की अवैध बिक्री करने वाले लोगों के नाम हैं। सूची के अनुसार बीस हजार से लेकर एक लाख तक वसूली की गई है। मामला संज्ञान में आने के बाद एसएसपी ने सूची और वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए जांच बैठा दी है। सर्विलांस की टीम इस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बताया गया कि पुलिस लाइंस में तैनात सिपाही ओमवीर के निलंबन के बाद टीपीनगर थाने की वसूली की सूची वायरल हुई है। सिपाही ओमवीर पर टीपीनगर थाना क्षेत्र के किशनपुरा निवासी महिला जमुना से मोबाइल लूटने का आरोप है। सूची में लिखा गया है कि शराब का अवैध धंधा करने वाली चंदा से एक लाख, ममता से बीस हजार, अवैध तेल का धंधा करने वालों से प्रतिमाह एक लाख वसूले जाते हैं। चौकी और थाने में अलग-अलग वसूली जाने वाली रकम भी लिखी हुई है। लिस्ट में करीब 50 से ज्यादा लोगों के नाम लिखे हैं, जिनसे प्रत्येक माह कई लाख की वसूली दर्ज है। एसएसपी प्रभाकर चौधरी का कहना है कि वायरल लिस्ट और वीडियो मिल चुका है। वायरल वीडियो डेढ़ साल पुराना है। सूची की सत्यता की भी जांच की जा रही है। जांच रिपोर्ट आने के बाद वसूली करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड