लोह उद्यमी अमित कुमार उत्कृष्ट लघु उद्यमी पुरस्कार से हुए सम्मानित

चम्पावत। लोहाघाट ग्रोथ सेंटर के संचालक अमित कुमार को शुक्रवार को प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने हरिद्वार में उत्कृष्ट लघु उद्यमी पुरस्कार से सम्मानित किया। उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रदेश अध्यक्ष नवीन वर्मा तथा प्रदेश महामंत्री प्रकाश चंद्र मिश्रा के द्वारा अमित कुमार को अपने पुस्तैनी कार्य लोह शिल्प को आगे बढ़ाने व देश प्रदेश में लोहाघाट का नाम रोशन करने के लिए उत्कृष्ट लधु उद्यमी सम्मान से सम्मानित किया गया। साथ ही उनके द्वारा लोह शिल्प के लिए किए जा रहे हैं उत्कृष्ट कार्यो तथा महिलाओं को रोजगार से जोड़ने की सराहना की।

लोह उद्यमी अमित कुमार ने प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष अध्यक्ष नवीन वर्मा, महामंत्री प्रकाश मिश्रा के साथ पूरी कार्यकारिणी को धन्यवाद दिया। कहा मुझे इस सम्मान के लायक़ समझा और मेरा मनोबल बढ़ाया। अमित कुमार ने इस कार्य में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए प्रांतीय उधोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तराखंड के संगठन मंत्री भैरव दत्त राय को धन्यवाद देते हुए कहा मुझे यह सम्मान दिलाने तथा मनोबल बढ़ाने में महत्वपूर्ण भुमिका निभाई है। मालूम हो अपने हर्षिल दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा भी अमित कुमार की देखरेख में महिला समूह के द्वारा बनाए गए लोहे के बर्तनों की सराहना की जा चुकी है।
