लोहाघाट / आस-पास

लोहाघाट : पांच हैंडपंप के लिए 44 लाख मंजूर, तीन सोलर व दो सामान्य हैंडपंप लगेंगे, खुदाई का कार्य हुआ शुरू

Ad
ख़बर शेयर करें -

लोहाघाट। नगर में गहराते पेयजल संकट को देखते हुए नगर पालिका की ओर से शहर में पांच हैंडपंप लगाए जा रहे हैं। नगर पालिकाध्यक्ष गोविंद वर्मा ने पूजा अर्चना के साथ हैंडपंप खुदाई के कार्य का शुभारंभ किया। दावा किया जा रहा है कि एक पखवाड़े के भीतर हैंडपंप काम करना शुरू कर देंगे। इससे लोगों को कुछ हद तक पेयजल किल्लत से राहत मिलेगी।

Ad
लोहाघाट में हैंडपंप खुदाई के कार्य का शुभारंभ करते पालिकाध्यक्ष गोविंद वर्मा।


पालिकाध्यक्ष ने बताया कि नगर की पेयजल समस्या को देखते हुए पालिका की ओर से करीब 44 लाख रुपये से तीन सोलर हैंडपंप और दो साधारण हैंडपंप लगाने का कार्य शुरू कर दिया है। उन्होंने बताया कि लोहाघाट पुलिस थाने के पास, मीना बाजार में मित्रदेव जोशी के मकान के पास, हथरंगिया सरस्वती शिशुमंदिर के पास सोलर हैंडपंप और ठाडाढुंगा वार्ड में ओकलैंड स्कूल के पास और लोहावती वार्ड में सतीश खर्कवाल के मकान के पास हैंडपंप लगाए जाएंगे। नगर में पूर्व में छह सोलर हैंडपंप और आठ हाथ वाले हैंडपंप लगे हैं। नगर के लिए जल संस्थान की ओर से बनाई गई योजनाओं से मांग के अनुरूप करीब 25 फीसदी पानी भी नहीं मिल पा रहा है। लोगों को तीसरे या चौथे दिन मात्र आधा घंटा पानी मिलने से उन्हें काफी दिक्कतें हो रही हैं। नगर के लिए सरयू लिफ्ट पेयजल योजना का निर्माण करने के लिए लगातार शासन में प्रयास किए जा रहे हैं। सरयू लिफ्ट पेयजल योजना का निर्माण होने से पेयजल समस्या का स्थायी समाधान हो जाएगा।

Ad