जनपद चम्पावतनवीनतमलोहाघाट / आस-पास

लोहाघाट : अराजकतत्वों ने स्कूल के ताले तोड़ कर किताबें कर दीं आग के हवाले, पुलिस ने जांच शुरू की

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। लोहाघाट क्षेत्र में सक्रिय अराजकतत्वों ने नगर से सटे एक प्राइमरी स्कूल को निशाना बनाते हुए कमरे के ताले तोड़ कर वहां रखी किताबों को आग के हवाले कर दिया। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग को बुझाया। बताया जा रहा है कि छात्र संख्या शून्य होने के चलते स्कूल एक साल से बंद पड़ा था।

पुलिस के अनुसार शुक्रवार को सुबह आपात सेवा 112 नंबर पर रायनगर चौड़ी स्कूल में आग लगने की जानकारी मिली। जिस पर पुलिस और दमकल की टीम मौके पर पहुंची। देखा कि विद्यालय के दरवाजे और कमरों के अंदर बक्से में लगे तालों को तोडने के साथ ही अलमारी में रखी किताबों को आग के हवाले किया गया था। जानकारी लगने पर मौके पर पहुंचे प्रभारी प्रधानाध्यापक महेश चंद्र उप्रेती ने बताया कि एक भी विद्यार्थी नहीं होने से रायनगर चौड़ी का स्कूल एक साल से बंद है। इस वजह से इस स्कूल में कॉपी-किताब और स्कूल की अन्य सामग्री रखी गई थीं। अग्निशमन अधिकारी चंदन राम ने बताया कि दमकल कर्मियों ने काफी देर की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग बुझाने में लीडिंग फायरमैन कुंदन सिंह, भैरव सिंह, भतर बोहरा, पारस वर्मा, हिमांशु, भरत सिंह, प्रमोद कुमार के अलावा चीता पुलिस और 112 हेल्पलाइन के पुलिस कर्मियों ने सहयोग किया। ग्रामीणों ने बताया है कि विद्यालय परिसर कतिपय अराजक तत्वों का अड्डा बन गया है। ऐसे ही लोगों ने इस करतूत को अंजाम दिया होगा। पुलिस का कहना है कि अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। साथ ही इस क्षेत्र में पुलिस की गश्त बढ़ाई जा रही है।

Ad