जनपद चम्पावतनवीनतम

लोहाघाट : अपने पैसे वापस पाकर खिला दलीप का चेहरा

ख़बर शेयर करें -

लोहाघाट। गत दो फरवरी को दलीप सिंह पुत्र देव सिंह निवासी चौमेल ब्लॉक बराकोट ने थाना लोहाघाट में एक लिखित प्रार्थना देकर बताया था कि 19 जनवरी को उसने अपने गूगल पे अकाउंट से 25000-25000 रुपये के 02 ट्रांजेक्शन गलत से किसी अंजान व्यक्ति के अकाउंट में कर दिए। उसे कुल 50,000 रुपये का नुकसान हो गया। इस आर्थिक नुकसान से वो काफी परेशान है। लोहाघाट पुलिस ने तुरंत एसबीआई लोहाघाट से संपर्क किया। पता चला कि वह अकाउंट एसबीआई महाराष्ट्र का है। उसके पश्चात लोहाघाट पुलिस द्वारा एसबीआई महाराष्ट्र से व उक्त अनजान खाताधारक से तुरंत संपर्क कर त्वरित कार्यवाही करते हुए उक्त अनजान व्यक्ति के अकाउंट को होल्ड करवाया गया। तत्पश्चात लगातार संपर्क में रहकर आज 10 मार्च को लोहाघाट पुलिस जनपद चम्पावत दलीप सिंह को उसके 50,000 रुपये वापस दिलवा दिए गए हैं। अपनी धनराशि वापस पाकर दलीप का चेहरा खुशी से खिल गया। साथ ही लोहाघाट पुलिस का आभार व्यक्त किया।

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड