चंपावतनवीनतमशिक्षा

लधिया क्षेत्र के इंटर कॉलेजों में शिक्षकों की दूर करने की मांग, डीएम को ज्ञापन सौंपा

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। रीठा साहिब क्षेत्र के पूर्व जिला पंचायत सदस्य भोला सिंह बोहरा ने जिलाधिकारी नवनीत पांडे से मुलाकात कर उन्हें क्षेत्र के इंटर कॉलेजों में शिक्षकों के चल रहे रिक्त पदों के बारे में अवगत कराते हुए ज्ञापन सौंप कर शिक्षकों की कमी दूर करने की मांग की।
शनिवार को डीएम से मिले भोला बोहरा ने बताया कि अटल उत्कृष्ट राजकीय इण्टर कालेज चौड़ा मेहता, राजकीय इण्टर कालेज मछियाड़, राजकीय इण्टर कालेज बिनवाल गांव, राजकीय इण्टर कालेज रमक, राजकीय इण्टर कालेज भिगराड़ा, राजकीय इण्टर कालेज बालातड़ी व राजकीय इण्टर कालेज टांण में लंबे समय से शिक्षकों की कमी चल रही है। जिससे छात्र छात्राओं की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। उन्होंने ज्ञापन सौंप कर शिक्षकों की कमी जल्द दूर करने की मांग की। भोला बोहरा ने बताया कि वार्ता के दौरान जिलाधिकारी ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को कार्यालय में बुलाकर तत्काल व्यवस्थाओं को दूरस्थ करने के निर्देश दिए। वहीं मुख्य शिक्षा अधिकारी ने आश्वासन दिया लधियाघाटी क्षेत्र के समस्त इण्टर कालेजों में जल्दी से जल्दी शिक्षकों की कमी को दूर किया जायेगा। ज्ञापन देने वालों में सामाजिक कार्यकर्ता नवीन रसीला भी मौजूद रहे।

Ad