लोहाघाट : घाट व लोहाघाट के बीच भारतोली के पाया एनएच पर आया मलवा, मशीनों का तेल हुआ खत्म, जाम में फंसे तमाम यात्री
लोहाघाट/चम्पावत। घाट व लोहाघाट के बीच में स्थित भारतोली में एनएच पर मंगलवार की सुबह भारी मात्रा में मलवा आ गया है। जिससे एनएच पर जाम लग गया है। दोनों तरह वाहनों की कतार लग गई है। वहीं मलवा हटाने वाली मशीनों का तेल खत्म हो गया है। जिस वजह से मलवा हटाने का कार्य शुरू नहीं हो पा रहा है। जाम में फंसे लोगों में इसको लेकर खासा रोष है।
मंगलवार की सुबह एनएच में भारतोली के पास आया भारी मात्रा में मालवा आ गया। लोगों ने बताया है कि वहां पर खड़ी मशीन ऑपरेटर से मलवा हटाने का अनुरोध किया गया तो उन्होंने मशीनों में तेल न होने का हवाला देकर काम करने से इनकार कर दिया। दोनों तरफ दर्जनों वाहन खड़े हो गए हैं। वे सड़क खुलने का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन मलवा हटाने की सुध लेने वाला कोई है ही नहीं। जाम में फंसे वाहनों में बीमार तथा अत्यंत जरूरी काम से जाने वाले यात्री भी विभाग की लापरवाही का परिणाम भुगताने को बेबस हैं। लड़ीधूरा शैक्षिक एवं सांस्कृतिक मंच के बाराकोट अध्यक्ष नागेंद्र कुमार जोशी ने एनएच विभाग व प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारियों से अनुरोध है कि वे मामले का अबिलम्ब संज्ञान लेते हुए अवरुद्ध मार्ग को सुचारु करने के लिए शीघ्र आवश्यक कदम उठाएं। जिससे यात्रियों को बेवजह की परेशानी का सामना न करना पड़े।