टनकपुर : ग्रामीणों ने उठाई किरौड़ा नाले से हो रहे भू-कटाव और जानमाल के खतरे से बचाने की मांग
टनकपुर/चम्पावत। ग्राम सभा थ्वालखेड़ा में किरौड़ा नाले से जानमाल के खतरे और भू-कटाव से आक्रोशित ग्रामीण एसडीएम कार्यालय पहुंचे। उन्होंने एसडीएम आकाश जोशी के माध्यम से डीएम को ज्ञापन भेजा। ज्ञापन में तत्काल किरौड़ा नाले और खेतखेड़ा में हो रहे शारदा नदी के भू कटाव पर रोक लगाने की मांग उठाई।
सोमवार को ग्राम पंचायत थ्वालखेड़ा की ग्राम प्रधान दीपा बोहरा, समाजसेवी सुंदर सिंह बोहरा के नेतृत्व में दर्जनों ग्रामीणों ने एसडीएम को दिए ज्ञापन में कहा कि ग्राम सभा थ्वालखेड़ा में किरौड़ा नाला दोनों ओर से किसानों की कृषि योग्य भूमि का कटाव कर रहा है। बीते दिनों की बरसात से किरौड़ा नाले का पूरा पानी गांव की ओर आने लगा है। अधिक बरसात होने पर यह पानी गांव में घुस सकता है। इससे ग्रामीण दहशत में हैं। उन्होंने भू कटाव को रोकने की मांग की। इस दौरान हेमा पांडेय, रेखा जोशी, माया जोशी, विमला भट्ट, संगीता, नीलम, जानकी, खीमा देवी,जगदीश खाती, गणेश सिंह, कैलाश चंद्र जोशी, मोहन चंद, नारायण, राजीव बेलवाल, चतुर सिंह, दीपक बेलवाल, सूरज सिंह, हीरा सिंह बोहरा, भोला दत्त भटट, निर्मल थ्वाल, राहुल जोशी, पवन जोशी समेत अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।
नायकगोठ में भी किरौड़ा से कटाव, ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन
टनकपुर। ग्राम पंचायत नायकगोठ की ग्राम प्रधान भवानी देवी के नेतृत्व में ग्रामीणों ने एसडीएम आकाश जोशी को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने ज्ञापन में कहा कि नायकगोठ में पुल बन रहा है। आरोप लगाया कि ठेकेदार के कर्मियों की ओर से मैटीरियल बचाने के लिए पानी का रुख नायकगोठ की तरफ कर दिया है। इससे भू कटाव हो रहा है। ग्रामीणों ने पानी का रुख बीचों बीच करने की मांग की है। यह भी कहा है कि ग्रामीणों की बात नहीं सुनी गई, इससे अत्यधिक भू-कटाव हो रहा है। जल्द वायरक्रेट, सीसी ब्लाक बनवाने की भी मांग उठाई है। ज्ञापन देने वालों में माधो सिंह, शेर सिंह, राजेंद्र सिंह, नरेंद्र सिंह, सोबन सिंह, सुनील सिंह, अमित सिंह, गुलाब सिंह, राहुल, पंकज आदि शामिल हैं।