चंपावतनवीनतमलोहाघाट / आस-पास

लोहाघाट : बदहाल बलाना-फांफर मार्ग की मरम्मत की मांग

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत/लोहाघाट। विकासखंड के बलाना-फांफर मार्ग की बदहाली से ग्रामीणों में आक्रोश है। ग्रामीणों ने डीएम को ज्ञापन सौंपकर मार्ग की मरम्मत कराने की मांग की है। ग्रामीणों ने कहा कि करीब एक दशक पूर्व विधायक निधि और ग्राम पंचायत वित्त, क्षेत्र पंचायत निधि, जिला पंचायत वित्त आदि मदों से किमतोली-रौंसाल मार्ग से बलाना, डुंगरी, बोरबुंगा और फांफर के लिए पांच किमी मार्ग का निर्माण किया गया था। इसका लाभ तीन ग्राम पंचायतों के साथ तीन प्राथमिक स्कूलों को मिल रहा था। ग्रामीणों का कहना था कि मार्ग बिना मानकों के बनाए जाने और देखरेख नहीं होने से इसकी दयनीय हालत हो गई है।
मार्ग पर वाहन चालक जान जोखिम में डालकर आवाजाही करने को मजबूर हैं। मोटर मार्ग पर एक किमी सड़क में बरसात के समय मलबा आने से इसकी चौड़ाई कम हो गई। सड़क में जगह-जगह गड्ढे और मिट्टी होने से आवाजाही करने में परेशानियों को देखते हुए गांव के ग्रामीणों ने 15 दिन का श्रमदान कर आवाजाही करने योग्य बनाया लेकिन बरसात के बाद सड़क की स्थिति जस की तस हो जाती है। ग्रामीणों ने डीएम से शीघ्र समस्याएं का समाधान करने की मांग की। ज्ञापन देने वालों में पूर्व जिला पंचायत सदस्य पुष्कर बोहरा, प्रधान बोराबुंगा आरती, कमल सिंह, गोपाल सिंह, कल्याण सिंह, नारायण सिंह, धन सिंह, लक्ष्मण सिंह रहे।