जनपद चम्पावतनवीनतमलोकसभा चुनाव 2024

लोहाघाट : डीएम ने लोहाघाट मे किया मतदान, ईडीसी की ली सुविधा, जीआईसी में बुजुर्ग दंपति ने किया मतदान

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत/लोहाघाट। आज शुक्रवार 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण का मतदान हो रहा है। उत्तराखंड की पांचों सीटों पर आज ही मतदान हो रहा है। लोगों में मतदान को लेकर खासा उत्साह दिखाई दे रहा है। नए मतदाताओं के साथ ही बुजुर्ग मतदाता भी बूथों तक पहुंच रहे हैं और उत्साहपूर्वक मतदान कर रहे हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी/डीएम चम्पावत नवनीत पांडे ने ईडीसी की सुविधा लेते हुए लोहाघाट नगर के आदर्श प्राथमिक पाठशाला बूथ में जाकर मतदान किया। डीएम पांडे ने बताया हालांकि उनका नाम चम्पावत विधानसभा में है, लेकिन उन्होंने ईडीसी की सुविधा ली और लोहाघाट विधानसभा में मतदान किया। इस दौरान डीएम पांडे ने समस्त बूथों का निरीक्षण कर मतदान कर्मियों से जानकारी ली तथा जरूरी दिशा निर्देश दिए। डीएम पांडे ने बताया अभी तक समस्त जिले में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान चल रहा है। दोपहर 11:00 तक जिले में 30.84% मतदान हो चुका है, जो पिछले चुनाव के प्रतिशत से ज्यादा है। उन्होंने कहा इस बार के चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ेगा। डीएम ने समस्त जिले की जनता से अपने घरों से बाहर निकल कर मतदान करने की अपील की है।

चम्पावत : बूथ संख्या 64 जीआईसी चम्पावत में वृद्ध दंपति 94 वर्षीय उमेश चंद्र पंत एवं सरस्वती पंत ने बूथ में आकर मतदान किया।
चम्पावत जिले के नौलापानी में 85 वर्ष से अधिक उम्र की भागा देवी ने भी किया मतदान।
चम्पावत विधानसभा क्षेत्र के दूरस्थ क्षेत्र खिरद्वारी में वनराजी जाती के 85 वर्ष मतदाता द्वारा मतदान किया गया।