चंपावतनवीनतम

लोहाघाट : फसलों को हुई क्षति का किसानों ने मांगा मुआवजा

ख़बर शेयर करें -

लोहाघाट/चम्पावत। क्षेत्र में भारी बारिश से खेती को हुए नुकसान का मुआवजा, कृषि ऋण माफ करने आदि की मांग को लेकर किसान मुखर हो गए हैं। किसानों ने मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर एसडीएम रिंकू बिष्ट के माध्यम से सीएम को नौ सूत्री मांगों का ज्ञापन भेजा। बृहस्पतिवार को किसानों ने रामलीला मैदान लोहाघाट में एकत्र होकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। किसानों ने कृषि ऋण माफ करने, लंपी वायरस से नुकसान की भरपाई, सूखे और बरसात से हुए नुकसान का सही आंकलन करने, फसलों को हुई क्षति का मुआवजा देने आदि की मांग उठाई। उन्होंने मांगें पूरी न होने पर चरणबद्ध आंदोलन की चेतावनी दी। प्रदर्शन करने वालों में किसान नेता नवीन करायत, मदन पुजारी, उर्वा दत्त चौबे, केशव दत्त चौबे, शंकर दत्त बगौली, राज किशोर साह, राजू पुनेठा, रामी राम आदि मौजूद रहे।